स्टोरीज से 'स्वाइप अप' जेस्चर हटाएगी इंस्टाग्राम, लिंक स्टिकर्स इस्तेमाल करने का विकल्प
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को स्टोरीज में स्वाइप अप फीचर मिलता है। यूजर्स इस फीचर की मदद से अपने फॉलोअर्स को किसी लिंक पर भेज सकते हैं। सामने आया है कि इंस्टाग्राम जल्द स्टोरीज से लिंक ऐक्सेस करने के लिए मिलने वाला स्वाइप अप जेस्चर हटाने वाली है। इस बारे में कई यूजर्स को नोटिफिकेशन भी भेजा जा रहा है और उन्हें नया फीचर इस्तेमाल करने को कहा गया है।
कई यूजर्स को नोटिफिकेशन दिखा रही ऐप
कई इंस्टाग्राम यूजर्स का कहना है कि सोशल मीडिया ऐप उन्हें नोटिफिकेशन दिखाकर नए बदलाव के बारे में जानकारी दे रही है। सामने आया है कि 30 अगस्त के बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज स्वाइप अप करने वाले यूजर्स को लिंक पर नेविगेट नहीं किया जाएगा। ऐप रिवर्स इंजीनियर जेन मांचुन वांग ने ट्विटर पर लिखा है कि स्टोरीज में मिलने वाला मौजूदा फीचर पूरी तरह हटा दिया जाएगा लेकिन यूजर्स लिंक स्टिकर्स की मदद से स्टोरीज में लिंक शेयर कर पाएंगे।
लिंक स्टिकर फीचर का इस्तेमाल करें यूजर्स
यूट्यूबर सैम शेफलर की ओर से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें इंस्टाग्राम की ओर से भेजा गया मेसेज दिख रहा है। मेसेज में लिखा है, "30 अगस्त से स्वाइप अप लिंक्स काम करना बंद कर देंगे। अपनी स्टोरी में लिंक ऐड करने के लिए आप नए लिंक स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।" हालांकि, यह मेसेज सभी इंस्टाग्राम यूजर्स को नहीं भेजा गया है इसलिए साफ नहीं है कि यह एक ग्लोबल रोलआउट होगा या नहीं।
अभी स्वाइप अप कर लिंक ऐक्सेस सकते हैं यूजर्स
इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते वक्त अभी वेरिफाइड और ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को लिंक ऐड करने का विकल्प मिलता है। फॉलोअर्स स्टोरी पर स्वाइप अप कर इस लिंक पर जा सकते हैं। इस 'स्वाइप अप लिंक्स' फीचर को कंपनी अब 'लिंक स्टिकर' विकल्प से रिप्लेस कर रही है। इंस्टाग्राम यूजर्स को स्टोरी में ऐसे स्टिकर्स लगाने का विकल्प देने वाली है, जिनमें लिंक इंबेड किए जा सकेंगे। यूजर्स को ढेरों स्टिकर्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा।
हेट कॉमेंट्स से बचाने वाला फीचर मिला
प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नफरत भरे कॉमेंट्स और गालियों से बचाने के लिए नया पावरफुल टूल हाल ही में इंस्टाग्राम में शामिल किया गया है। लिमिट्स नाम के इस फीचर की मदद से कंटेंट क्रिएटर्स और बाकी यूजर्स अनजान अकाउंट्स से आने वाले गालियों वाले कॉमेंट्स को रोक सकेंगे। कंपनी ने बताया है कि एकसाथ आने वाले गालियों वाले और नफरत से जुड़े कॉमेंट्स को लिमिट्स फीचर के साथ फिल्टर किया जा सकेगा।
ऐसे काम करता है लिमिट्स फीचर
लिमिट्स फीचर ऑन होने पर इंस्टाग्राम अपने आप उन यूजर्स के कॉमेंट्स हाइड कर देगी, जिन्हें सेलिब्रेटी या पब्लिक फिगर फॉलो नहीं करते। इसके अलावा प्रोटेक्शन लेते हुए इंस्टाग्राम उन यूजर्स की ओर से भी आने वाले कॉमेंट्स हाइड कर देगी, जिन्होंने हाल ही में क्रिएटर या पब्लिक फिगर को फॉलो करना शुरू किया है। इसके अलावा जिन यूजर्स को क्रिएटर फॉलो नहीं करता, उनकी ओर से आने वाली डायरेक्ट मेसेज (DM) रिक्वेस्ट भी हाइड कर दी जाएंगी।