अगले हफ्ते फेसबुक में मिलेगा डेडिकेटेड पॉडकास्ट टैब, साउंड क्लिप्स क्रिएट कर सकेंगे यूजर्स
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अगले सप्ताह 22 जून को एक डेडिकेटेड पॉडकास्ट टैब को अपने प्लेटफॉर्म का हिस्सा बना सकती है। इस पॉडकास्ट फीचर की मदद से यूजर्स अपने फेवरेट शोज की साउंड क्लिप्स क्रिएट कर सकेंगे और उन्हें फेसबुक पर शेयर कर पाएंगे। अप्रैल में फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया था कि फेसबुक एकसाथ कई ऑडियो प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। इसकी पॉडकास्ट सर्विस के टर्म्स एंड कंडीशंस लाइव हो गए हैं और देखे जा सकते हैं।
RSS फीड को फेसबुक से कर सकेंगे लिंक
The Verge को फेसबुक की ओर से एक ईमेल भेजा गया और बताया गया कि होस्ट्स अपनी RSS फीड को फेसबुक से लिंक कर सकेंगे। इसके बाद नए पॉडकास्ट एपिसोड्स के लिए नई फीड पोस्ट्स अपने आप जेनरेट हो जाएंगी। ये एपिसोड्स फेसबुक पेज के डेडिकेटेड पॉडकास्ट्स टैब में दिखाए जाएंगे। कंपनी ने ईमेल में कहा, "फेसबुक ऐसी जगह होगी जहां यूजर्स अपने चाहने वालों के साथ पॉडकास्ट इंजॉय कर सकेंगे, उनपर चर्चा कर सकेंगे और शेयर कर सकेंगे।"
ऐप में ही सुन पाएंगे पॉडकास्ट्स
रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक स्पॉटिफाइ-जैसा एडवर्टाइजिंग फॉर एक्सक्लूसिव शोज फीचर ला सकती है। इसके अलावा डेडिकेटेड पॉडकास्ट टैब आने के बाद होस्ट्स और लिसनर्स को बिना ऐप छोड़े पॉडकास्ट्स सुनने का विकल्प मिलेगा। इस महीने की शुरुआत में सामने आया था कि चुनिंदा पब्लिशर्स को ही इस पॉडकास्ट फीचर का ऐक्सेस मिलेगा। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो नया फीचर आने से पहले कई पब्लिशर्स को ईमेल भेजा गया है।
फेसबुक पर मिलने लगा स्पॉटिफाइ मिनीप्लेयर
फेसबुक ने बीते दिनों म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटिफाइ के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी जल्द कई ऑडियो आधारित फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर लाने वाली है और इसकी शुरुआत स्पॉटिफाइ के नए म्यूजिक प्लेयर से हो गई है। अब यूजर्स को iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर न्यूज फीड में स्पॉटिफाइ का म्यूजिक प्लेयर दिखना शुरू हो जाएगा। इस तरह यूजर्स मेन फेसबुक ऐप से सीधे म्यूजिक प्ले कर सकेंगे या फिर पॉडकास्ट सुन पाएंगे।
2019 में सबसे पहले साथ आए फेसबुक-स्पॉटिफाइ
फेसबुक और स्पॉटिफाइ दोनों ने साल 2019 में भी एक डील की थी, जिसके बाद स्पॉटिफाइ की मदद से छोटी म्यूजिक क्लिप्स फेसबुक स्टोरीज में पोस्ट की जा सकती थीं। अब दोनों कंपनियां यूजर्स को सोशल मीडिया पर म्यूजिक स्ट्रीम करने के नए और बेहतर विकल्प दे रही हैं। बता दें, फेसबुक और स्पॉटिफाइ के बीच पार्टनरशिप में लाए जा रहे फीचर्स 'प्रोजेक्ट बूमबॉक्स' के तहत यूजर्स को दिए जा रहे हैं।
यूजर्स को मिलेगा लाइव ऑडियो रूम्स फीचर
फेसबुक पर जल्द क्लबहाउस जैसा लाइव ऑडियो रूम्स फीचर मिलने वाला है, जिसमें यूजर्स ना सिर्फ बोलकर चर्चा कर सकेंगे, बल्कि अपने कन्वर्सेशंस रिकॉर्ड और डिस्ट्रिब्यूट भी कर सकेंगे। यूजर्स को अपने लाइव ऑडियो रूम्स का ऐक्सेस दूसरों को सब्सक्रिप्शन या वन-टाइम फीस के बदले देने का विकल्प मिलेगा। ज्यादा यूजर्स को लाइव ऑडियो रूम्स फीचर से जोड़ने के लिए कंपनी ने ऑडियो क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए ऑडियो क्रिएटर फंड की घोषणा भी की है।