
भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
वनप्लस 10 प्रो को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन इस साल लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोन है।
यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 1 SoC के साथ आया है। नए स्नैपड्रैगन चिपसेट के अलावा वनप्लस 10 प्रो में वनप्लस 9 प्रो की तुलना में बेहतर AMOLED डिस्प्ले है।
आइए जानते हैं इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में कितनी और फीचर्स क्या-क्या हैं।
डिस्प्ले
हैंडसेट में है QHD+ AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस 10 प्रो में पंच-होल कटआउट डिजाइन, पतले बेजेल्स, घुमावदार किनारे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
हैंडसेट में 6.7 इंच का QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1,300nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।
वनप्लस 10 प्रो की मोटाई 8.55mm और वजन 200.5g होगा।
बता दें कि यह स्मार्टफोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
प्रोसेसर
फोन में मिल रहा स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
वनप्लस 10 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
वनप्लस 10 प्रो में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन का चीनी वेरिएंट एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलर OS 12.1 काम करता है। हालांकि, चीन के बाहर के मार्केट में यह डिवाइस ऑक्सीजन OS 12 पर काम करेगा।
कैमरा
फोन में मिलेगा 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर
वनप्लस 10 प्रो में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल सोनी IMX 789 मुख्य सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी लेंस और 8 मेगाापिक्सल टेलिफोटो शूटर OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX615 सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर F/ 2.4 है।
इसका कैमरा सेटअप 3.3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है, यह 24fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
कीमत
क्या होगी वनप्लस 10 प्रो की कीमत?
भारत में वनप्लस 10 प्रो के बेस 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। वहीं यह फोन 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये है।
ग्लोबल लेवल पर वनप्लस 10 प्रो के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 899 यूरो (लगभग 75,500 रुपये) से शुरू होती है।
बता दें कि वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन 5 अप्रैल से भारतीय बाजार में बिकने के लिए आएगा।