भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च होगा iQoo Z6 प्रो 5G स्मार्टफोन, जानें कैसे होंगे फीचर
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo Z6 प्रो 5G के लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह फोन भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। कुछ दिन पहले कंपनी ने भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में अपने किफायती 5G स्मार्टफोन Z6 5G को भी लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी अब इस फोन का प्रो वर्जन पेश करने जा रही है। iQoo Z6 प्रो 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।
25,000 रुपये की रेंज में मिलेगा दमदार फोन- कंपनी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर ट्वीट कर दावा किया है कि यह 25,000 रुपये की रेंज में सबसे दमदार फोन होगा। यह फोन गेमिंग के साथ-साथ कई तरह के ऑपरेशन एक साथ निभाने के काबिल होगा।
iQoo Z6 प्रो 5G स्मार्टफोन में होगी AMOLED डिस्प्ले
iQoo Z6 प्रो 5G स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन 1,300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्मार्टफोन में पीछे का पैनल पॉलीकार्बोनेट के साथ आएगा। इसमें आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो बड़े गोलाकार कटआउट हैं। इसमें LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बॉटम सर्कुलर कटआउट में दो सेंसर होंगे।
हैंडसेट को मिलेगा स्नैपड्रैगन 778G SoC चिपसेट का सपोर्ट
iQoo Z6 प्रो 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह कंपनी की VC लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस होगा। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल के साथ इसमें आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा।
स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी चार्ज होने का दावा
iQoo Z6 प्रो 5G स्मार्टफोन को 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है, जो 40 मिनट में जीरो से 100 फीसदी बैटरी चार्ज करेगा। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। ग्राहकों को यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5 mm डोंगल से काम चलाना होगा।
25,000 रुपये तक हो सकती है iQoo Z6 प्रो 5G की कीमत
कंपनी के ट्वीट के मुताबिक, 25,000 रुपये की रेंज में यह सबसे बेहतर फोन होगा। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन की कीमत 25,000 रुपये तक हो सकती है। लेकिन, कंपनी की तरफ से अभी तक सटीक कीमत की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बेचा जाएगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
iQOO एक चाइनीज कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2019 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय चीन के डोंगगुण, ग्वांगडोंग में स्थित हैं। यह वीवो की पेरेंट कंपनी हैं, जिसे 30 जनवरी 2019 में एक स्वतंत्र ब्रांड घोषित कर दिया गया था।