
भारत में जल्द लॉन्च होगा शाओमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन शाओमी 12 प्रो 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसकी बात की पुष्टि खुद शाओमी इंडिया ने ट्वीट के जरिए की है।
फ्लैगशिप शाओमी 12 सीरीज को कंपनी ने कुछ दिन पहले ग्लोबली लॉन्च किया था और इसमें शाओमी 12, शाओमी 12 प्रो और शाओमी 12X शामिल हैं।
माना जा रहा है कि शाओमी 12 प्रो 5G हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 10 प्रो को टक्कर देने वाला है।
जानकारी
शाओमी ने ट्वीट कर दी जानकारी
शाओमी इंडिया ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, इसमें लिखा है, 'जीवन एक शो है, चलो इसे इंतजार के लायक बनाते हैं। शाओमी 12 प्रो भारत में जल्द आ रहा है, क्योंकि द शोस्टॉपर के बिना ये शो अधूरा है।'
ट्विटर पोस्ट
ये रहा शाओमी इंडिया का ट्वीट
Life is a show, let's make it worth the wait.#𝑋𝑖𝑎𝑜𝑚𝑖12𝑃𝑟𝑜 5𝐺 is coming soon to India!
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 31, 2022
Because the show is incomplete without "𝗧𝗵𝗲 𝗦𝗵𝗼𝘄𝘀𝘁𝗼𝗽𝗽𝗲𝗿". pic.twitter.com/OEmOCb1tcy
डिस्प्ले
हैंडसेट में होगी 6.73 इंच की WQHD डिस्प्ले
शाओमी 12 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो भारतीय वेरिएंट में चीन में लॉन्च किए गए मॉडल की तरह हो सकते हैं।
इस फोन में 6.73 इंच की WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट है।
स्मार्टफोन की डिस्प्ले लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन तकनीक पर आधारित है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।
प्रोसेसर
शाओमी 12 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट करता है काम
शाओमी 12 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। एंड्रॉइड पर आधारित शाओमी 12 स्मार्टफोन MIUI 13 पर चलता है।
शाओमी 12 प्रो में 4,600mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
कैमरा
हैंडसेट में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX707 सेंसर, 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है।
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, LTE, WIFI 6E, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
जानकारी
जानें क्या होगी भारत में शाओमी 12 प्रो की कीमत
ग्लोबल मार्केट में शाओमी 12 प्रो की कीमत 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 999 डॉलर (लगभग 76,300 रुपये) से शुरू होती है। अब भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत कितनी हो सकती है, यह देखने वाली बात होगी।