मोटोरोला जल्द लॉन्च कर सकती है मोटो G52, लीक हुए फीचर्स
मोटोरोला जल्द ही एक मिड-रेंज का स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसे मोटो G52 के नाम से जाना जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मोटो G52 पर काम चल रहा है और यह जल्द ही बाजार में आ सकता है। लीक के अनुसार, मोटो G52 में 90Hz रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले होगा और स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है। फोन को होल-पंच डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है।
हैंडसेट में हो सकता है 6.55 इंच का फुल HD+POLED डिस्प्ले
लीक के अनुसार, मोटो G52 में 6.55 इंच का फुल HD+POLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। जाने माने टिपस्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने 91Mobiles के सहयोग से मोटो G52 के कथित रेंडर और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। हैंडसेट को होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ देखा गया है। तस्वीर में फोन के ऊपरी बाएं कोने पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है।
हैंडसेट में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, बताया गया है कि कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हो सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आ सकता है।
हैंडसेट में होगा स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर
लीक के अनुसार, आगामी मोटो G52 एंड्रॉइड 12 पर चल सकता है। इसके अलावा हैंडसेट को स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जा सकता है। स्मार्टफोन 4GB या 6GB रैम और 128GB या 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री कर सकता है। रेंडरर्स में हैंडसेट को तीन अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ देखा जा सकता है। लीक के अनुसार, मोटो G52 को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेट किया गया है।
जानें क्या हो सकती है मोटो G52 की कीमत
मोटो G52 स्मार्टफोन मोटो G51 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है, जिसे भारत में पिछले साल दिसंबर के महीने में लॉन्च किया गया था। भारत में मोटो G51 स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है, इस कीमत में यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। मोटो G51 का अपग्रेड वर्जन होने के चलते अंदाजा लगया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत भी आसपास हो सकती है।