2023 में और बढ़ेगी फोल्डेबल स्मार्टफोन की मांग- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत समेत वैश्विक बाजार में फोल्डेबल स्मार्टफोन की मांग काफी तेजी से बढ़ने लगी है।
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू फोल्डेबल फोन शिपमेंट में अगले साल 20-30% की वृद्धि देखने की संभावना है।
भारत में 2022 के दौरान घरेलू फोल्डेबल फोन शिपमेंट में 50% से अधिक की वृद्धि देखी गई है।
गौरतलब है कि इस साल भारत में सितंबर तिमाही में स्मार्टफोन की वार्षिक शिपमेंट में 11% की गिरावट दर्ज हुई है।
जानकारी
भारत में भेजे गए चार लाख फोल्डेबल स्मार्टफोन
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत में लगभग चार लाख फोल्डेबल स्मार्टफोन भेजे गए हैं। इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में ज्यादातर की कीमत 30,000 रुपये से अधिक थी।
काउंटरप्वाइंट के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान भारत में कुल 4.5 करोड़ स्मार्टफोन भेजे गए।
काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल फोल्डेबल फोन बाजार का नेतृत्व सैमसंग करेगी।
मोटोरोला, शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसे चीनी ब्रांड अगले साल तक बढ़ती प्रतिस्पर्धा में योगदान दे सकते हैं।