करियर में करना है कुछ अलग तो 3D प्रिंटिंग में बना सकते हैं भविष्य
आने वाले समय में डिजिटलीकरण के साथ-साथ 3D प्रिंटिंग की मांग में काफी वृद्धि होने वाली है। 3D प्रिंटिंग मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, मेडिकल और डिजाइन सेक्टर में क्रांति ला रही है और 3D प्रिंटेड वस्तुओं की बढ़ती मांग के कारण कलाकारों, इंजीनियरों और ग्राफिक डिजाइनरों के लिए नौकरी के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। अगर आपको इस क्षेत्र में काम करने में दिलचस्पी है तो आप नीचे बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें।
क्या है 3D प्रिंटिंग?
3D प्रिंटर अगली पीढ़ी की मशीन है या यूं कहें कि मशीनों का अपडेटेड वर्जन है जिससे हम रोजमर्रा की चीजें बना सकते हैं। 3D प्रिंटिंग में एक डिजिटल फाइल के माध्यम से तीन डाईमेंशन वाले सॉलिड ऑब्जेक्ट (ठोस वस्तु) को तैयार किया जाता है। किसी वस्तु को 3D प्रिंटिंग में तैयार करने में मुख्य तौर पर पॉलीमर्सस, मेटल, कन्क्रीट और सेरामिक्स का इस्तेमाल किया जाता है।
3D प्रिंटिंग तकनीक के फायदे क्या हैं?
कंप्यूटर के माध्यम से एक 3D प्रिंटर सिरेमिक कप से लेकर प्लास्टिक के खिलौने, मेटल मशीन पार्ट्स, पत्थर का फूलदान, फैंसी चॉकलेट केक या यहां तक कि मानव शरीर के अंगों के लिए भी बहुत कुछ बना सकता है। इस प्रिंटिंग में बहुत कठिन आकार वाली वस्तुओं को भी बनाया जा सकता है जो आजकल की पारंपरिक प्रिंटिंग तकनीक से कर पाना बहुत मुश्किल है।
3D प्रिंटिंग में काम करने से पहले इन सॉफ्टवेयर के बारे में जानना जरूरी
3D प्रिंटिंग में करियर बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई स्किल को सीखना पड़ेगा। सबसे जरूरी है कि आपके पास इंजीनियरिंग डिजाइन, एनीमेशन, चिकित्सा प्रौद्योगिकी या सॉफ्टवेयर विकास जैसे क्षेत्र में एक डिग्री हो। प्रिंटिंग के लिए किसी प्रोजेक्ट की योजना बनाने और उन्हें डिजाइन करने के लिए आपके पास 3D CAD सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग कोर्स करने से आपको 3D प्रिंटर के मैकेनिकल ऑपरेशन और इसके एप्लीकेशन को समझने में आसानी होगी।
इन ऑनलाइन कोर्स से बढ़ा सकते हैं इस क्षेत्र में अपना ज्ञान
3D प्रिंटिंग से जुड़े मूल कोर्स करने के बाद आप अपना करियर शुरू करने के लिए क्रिएटिव डिजाइन, मॉडल-मेकिंग और एनिमेशन आदि में सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ऑनलाइन कोर्स की जानकारी दी गई है जिनके बारे में आप जानकारी ले सकते हैं: कोर्सेएरा से 3D प्रिंटिंग एप्लीकेशन, यूडेमी से मिसेलिनियस 3D प्रिंटिंग कोर्स, लिडनाउ से एडवांस 3D डिजाइन और 3D प्रिंटिंग और MIT या द ओपन यूनिवर्सिटी से एडिटिव मैनुफैक्चरिंग।
ऐसे करें 3D प्रिंटिंग के क्षेत्र में अपने करियर की शुरूआत
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप प्रोटोटाइप के अंतर्गत आने वाले डिजाइन और स्केचिंग-आधारित नौकरियों के लिए आवेदन करके शुरुआत कर सकते हैं। एक बार जब आप अधिक अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो आप मोल्ड, टूलिंग और कंपोनेंट प्रिंटिंग जैसी निर्माण-आधारित नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप लिंक्डइन, ग्लासडोर और इंडीड जैसे जॉब पोर्टल पर भी 3D प्रिंटिंग की नौकरियों की तलाश करते रहें।