इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल क्या है और कैसे काम करता है? जानिए इसके फीचर्स
इंस्टाग्राम ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल का वैश्विक स्तर पर विस्तार किया है। यह क्रिएटर्स को बड़े पैमाने पर अपने फॉलोअर्स से सीधे जुड़ने का एक नया तरीका प्रदान करता है। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने एक रिलीज में ब्रॉडकास्ट चैनल के काम करने का तरीका भी बताया है। इसके जरिए क्रिएटर्स अपने सभी फॉलोअर्स को इनवाइट करने के साथ ही टेक्स्ट, वीडियो और फोटो अपडेट शेयर कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
ब्रॉडकास्ट चैनल में सिर्फ क्रिएटर्स भेज सकते हैं मैसेज
इंस्टाग्राम ने फरवरी में ब्रॉडकास्ट चैनलों का परीक्षण शुरू किया था, जिससे क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ाव को और गहरा बना सकें। इस टूल के जरिए क्रिएटर्स अपने नए अपडेट और अन्य पलों को शेयर करने के लिए वॉयस नोट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रॉडकास्ट चैनल्स का इस्तेमाल क्राउडसोर्स फैन फीडबैक के लिए पोल क्रिएट करने के लिए भी किया जा सकता है। यह ध्यान रखें कि केवल क्रिएटर्स ही ब्रॉडकास्ट चैनल में मैसेज भेज सकते हैं।
कमेंट नहीं कर सकते फॉलोअर्स
क्रिएटर्स द्वारा ब्रॉडकास्ट चैनल में भेजे गए मैसेज पर फॉलोअर्स सिर्फ प्रतिक्रिया दे सकते हैं और पोल में वोट कर सकते हैं। फॉलोअर्स ब्रॉडकास्ट चैनलों पर कमेंट नहीं कर सकते और कंटेंट भी नहीं शेयर कर सकते।
चैनल ज्वाइन करने वालों को ही मिलेगा नोटिफिकेशन
एक बार जब किसी क्रिएटर को ब्रॉडकास्ट चैनल का एक्सेस मिल जाता है और वह अपने इंस्टाग्राम इनबॉक्स से पहला मैसेज भेज देता है तो उनके फॉलोअर्स को चैनल ज्वाइन करने के लिए एक बार नोटिफिकेशन मिलता है। ब्रॉडकास्ट चैनलों को कोई भी खोज सकता है और उसका कंटेंट देख सकता है, लेकिन जब भी चैनल कुछ अपडेट करेगा तो सिर्फ उन्हें ही नोटिफिकेशन मिलेगा जिन्होंने चैनल को ज्वाइन किया है। यह टेलीग्राम के चैनल फीचर जैसा ही है।
ब्रॉडकास्ट चैनलों पर फॉलोअर्स का कंट्रोल
फॉलोअर्स किसी भी समय ब्रॉडकास्ट चैनलों को छोड़ सकते हैं या म्यूट कर सकते हैं और क्रिएटर की प्रोफाइल पर जाकर घंटी के आइकन पर टैप करके और नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। नोटिफिकेशन "सम" पर डिफॉल्ट रूप से सेट होगा और इस सेटिंग को "ऑल" या "नन" में बदला भी जा सकता है। फॉलोअर्स को ब्रॉडकास्ट चैनल के बारे में कोई अन्य जानकारी तब तक नहीं मिलेगी जब तक कि वे चैनल को अपने इनबॉक्स में नहीं जोड़ते।
फॉलोअर्स को जॉइन करने के लिए ऐसे कर सकते हैं प्रोत्साहित
ब्रॉडकास्ट चैनल लाइव होने पर क्रिएटर्स स्टोरीज में "जॉइन चैनल" स्टिकर का उपयोग करके या अपने प्रोफाइल में चैनल लिंक को पिन करके अपने फॉलोअर्स को भी जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
यूजर्स ऐसे ज्वाइन कर सकते हैं ब्रॉडकास्ट चैनल
यूजर्स ब्रॉडकास्ट चैनल के लिंक को क्रिएटर की "स्टोरी स्टिकर" या उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पिन किए गए लिंक के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। जब कोई क्रिएटर नया चैनल शुरू करता है तो मौजूदा फॉलोअर्स को भी एक बार नोटिफिकेशन मिलेगा। क्रिएटर को फॉलो करने के लिए यूजर्स को प्रेरित किया जाएगा। यूजर्स जॉइन ब्रॉडकास्ट चैनल पर टैप करके ज्वाइन कर सकते हैं। यूजर्स पसंदीदा क्रिएटर्स के ब्रॉडकास्ट चैनल का लिंक भी दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे।
इन आगामी फीचर्स पर काम कर रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम का दावा है कि नए और आने वाले फीचर्स ब्रॉडकास्ट चैनलों को और भी मजेदार और इंटरैक्टिव बनाएंगे। कोलैबरेटर्स फीचर अपने ब्रॉडकास्ट चैनल में भाग लेने के लिए अन्य क्रिएटर्स को इनवाइट करने में सक्षम बनाएगी। इसके जरिए फॉलोअर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स और उनके चैनल में आने वाले विशेष लोगों को इंटरव्यू, बात-चीत आदि को देख पाएंगे। फॉलोअर्स के फीडबैक और रिस्पांस को खोजने और एकत्र करने के लिए क्वेश्चन प्रॉम्प्ट्स जैसे फीचर्स पर इंस्टाग्राम काम कर रही है।
'चैनल टैब' की टेस्टिंग कर रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम इनबॉक्स में एक खास 'चैनल टैब' की टेस्टिंग भी कर रही है, जिससे यूजर्स आसानी से अपने ज्वाइन किए चैनलों तक पहुंच सकें और नया कंटेंट खोज सकें। ये परीक्षण शुरुआती चरण में है और अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं है। कंपनी क्रिएटर्स को अपने ब्रॉडकास्ट चैनलों को मैनेज और प्रमोट करने वाले नए कंट्रोल फीचर पर भी काम कर रही है। उदाहरण के लिए, चैनल में सदस्यों को व्यवस्थित करने के लिए मॉडरेटर को जोड़ना आदि।