Page Loader
ट्विटर ने एनक्रिप्टेड DMs के बाद ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया यह नया फीचर 
भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के मासिक प्लान की कीमत 900 रुपये है

ट्विटर ने एनक्रिप्टेड DMs के बाद ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया यह नया फीचर 

May 19, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इस महीने की शुरुआत में ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (DMs) फीचर को पेश किया था। अब मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए एक नए वीडियो फीचर की घोषणा की है, जिसके तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 1080p क्वालिटी में 2 घंटे का वीडियो शेयर कर सकेंगे। बता दें कि शेयर किये जाने वाले वीडियो फाइल का आकार अधिकतम 8GB तक ही होना चाहिए।

DMs

एनक्रिप्टेड DMs फीचर

ट्विटर के एनक्रिप्टेड DMs फीचर का उपयोग केवल वेरीफाइड यूजर्स या वेरीफाइड ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े हुए अकाउंट ही कर सकते हैं। यह फीचर तभी काम करता है, जब मैसेज रिसीव करने वाला यूजर मैसेज सेंड करने वाले यूजर को फॉलो करता है। मौजूदा चैट में एंक्रिप्शन शुरू करने के लिए चैट स्क्रीन के कोने में इंफॉर्मेशन आइकन पर टैप करें। इसके बाद 'स्टार्ट एन इंक्रिप्टेड मैसेज' ऑप्शन पर टैप कर फीचर को इनेबल करें।

फीचर्स

ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध फीचर्स

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को 30 मिनट के भीतर ट्वीट एडिट करने की सुविधा प्रदान करती है। ब्लू सब्सक्राइबर्स 10,000 करैक्टर तक के ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं और उन्हें टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा भी मिलती है। सामान्य यूजर्स की अपेक्षा ब्लू सब्सक्राइबर्स को 50 प्रतिशत कम ऐड देखने पड़ते हैं और उन्हें SMS के जरिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है। बता दें, भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के मासिक प्लान की कीमत 900 रुपये है।