
ट्विटर पर पूर्व कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच हुई शुरू, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के 6 पूर्व वरिष्ठ कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमे के बाद सैन फ्रांसिस्को के अधिकारियों ने ट्विटर के खिलाफ नई जांच शुरू कर दी है।
कंपनी पर आरोप है कि उसने संघीय नियमों को तोड़ा है और अपने मुख्यालय के कुछ कमरों को कर्मचारियों के लिए बेडरूम में बदलने का प्रयास किया, जिसे बिल्डिंग कोड का उल्लंघन माना जा रहा है।
आरोप
सेवरेंस पैकेज को लेकर भी लगाया आरोप
मुकदमे में वादी में से एक ट्विटर के वैश्विक डिजाइन और निर्माण के पूर्व प्रमुख प्रोजेक्ट मैनेजर जोसेफ किलियन हैं।
पूर्व कर्मचारियों ने ट्विटर पर वादा किए गए सेवरेंस पैकेज का भुगतान नहीं करने का भी आरोप लगाया है।
यह जांच कथित तौर पर सैन फ्रांसिस्को डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन की तरफ से की जा रही है। हालांकि, इस मामले को लेकर फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।