
इंस्टाग्राम पर गलती से डिलीट हो गया पोस्ट या स्टोरी तो ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर
क्या है खबर?
दुनियाभर के अलग-अलग देशों में बहुत से यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फोटो, स्टोरी और रील्स जैसे शॉर्ट वीडियो शेयर करते हैं।
कई बार यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए फोटो, वीडियो और स्टोरी को गलती से डिलीट कर देते हैं और बाद में उन्हें पछतावा होता है।
ऐसी स्थिति में इंस्टाग्राम यूजर्स को डिलीट किए गए कंटेंट को 30 दिनों तक रिस्टोर करने की भी अनुमति देता है।
जानिए कैसे।
प्रक्रिया
इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट हुआ कंटेंट कैसे रिस्टोर करें?
इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट हुए कंटेंट को रिस्टोर करने के लिए स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
अब दाएं कोने में प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर प्रोफाइल खोलें और 'मोर ऑप्शन' पर टैप करें।
अब 'एक्टिविटी कंट्रोल' पर जाकर 'रीसेंट डिलीटेड' पर टैप करें। अपने कंटेंट टाइप को चुनें और उस फोटो, वीडियो या रील्स को टैप करें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
अब दाएं कोने में 'मोर ऑप्शन' आइकन टैप करें, फिर 'रिस्टोर टू प्रोफाइल' पर टैप कर दें।