Page Loader
व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स से फोन स्टोरेज हुआ फुल, ऐसे करें डिलीट
व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स कैसे डिलीट करें। (तस्वीर: पिक्सेल)

व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स से फोन स्टोरेज हुआ फुल, ऐसे करें डिलीट

Jan 02, 2023
07:29 am

क्या है खबर?

मेटा स्वामित्व वाला सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप केवल मैसेज सेंड करने तक सीमित नहीं रह गया है। इसके जरिए यूजर्स अपने कांटेक्ट को वीडियो, फोटो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट फाइल्स भी शेयर करते हैं। मीडिया फाइल्स के लगातार आदान-प्रदान के कारण फोन के स्टोरेज पर भार बढ़ जाता है और फोन धीमा हो जाता है। आपका फोन सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए आपको समय-समय पर व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स को डिलीट करने की आवश्यकता होती है।

जानकारी

व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स कैसे डिलीट करें?

कोई भी डेटा डिलीट करने से पहले चेक करें कि आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप कितनी जगह ले रहा है। व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स या डाटा को डिलीट करने के लिए सबसे पहले 'सेटिंग्स' में जाएं। सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद 'स्टोरेज और डेटा' विकल्प का चयन करें। अब 'मैनेज स्टोरेज' विकल्प का चयन करें और फाइल्स की समीक्षा करें। जिन फाइल की आवश्यकता ना हो उन्हें डिलीट करें और अपने फोन का स्पेस खाली कर लें।