
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी आलिया ने लगाया घर से निकालने का आरोप, साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच की कड़वाहट लगातार बढ़ती जा रही है।
जहां आलिया लगातार नवाज के खिलाफ आरोप लगा रही हैं, वहीं अभिनेता इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
अब आलिया ने एक बार फिर से नवाज पर संगीन आरोप लगाए हैं।
आलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडिया साझा किया है, जिसमें वह रात के अंधेरे में अपने दोनों बच्चों के साथ घर के बाहर परेशान दिखाई दे रही हैं।
नवाजुद्दीन
आलिया ने नवाज पर लगाया घर में घुसने न देने का आरोप
नवाज की पत्नी आलिया ने अभिनेता पर बच्चों और उन्हें घर में न घुसने देने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि आलिया को गुरुवार शाम को नवाज के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करने के आश्वासन के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।
हालांकि, जब आलिया सुबह करीब 11l:30 मिनट पर नवाज के अंधेरी बंगले में लौटीं तो उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने घर में घुसने नहीं दिया। इसी के बाद उन्होंने वीडियो डाला है।