Page Loader
इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहते हैं HD फोटो और वीडियो तो सेटिंग्स में करें ये बदलाव
इंस्टाग्राम डिफॉल्ट रुप से अपलोड क्वालिटी कम कर देती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहते हैं HD फोटो और वीडियो तो सेटिंग्स में करें ये बदलाव

May 21, 2023
03:44 pm

क्या है खबर?

फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने बिल्ट इन एडिटिंग फीचर्स और फिल्टर्स के लिए काफी मशहूर है। जब यूजर्स किसी वीडियो या फोटो को अपलोड करते हैं, तब इंस्टाग्राम डिफॉल्ट रुप से डाटा बचाने के लिए वीडियो और फोटो के रेजोल्यूशन को कम कर देती है, जिससे उसकी क्वालिटी पर असर पड़ता है। हालांकि, यूजर्स इंस्टाग्राम के सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके HD क्वालिटी में अपने फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

प्रक्रिया

HD क्वालिटी में ऐसे अपलोड करें फोटो और वीडियो

इंस्टाग्राम यूजर्स HD क्वालिटी में वीडियो और फोटो अपलोड करने के लिए अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद ऊपर दाएं कोने में मौजूद हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें, फिर सेटिंग्स और प्राइवेसी पैनल में जाएं। यहां डाटा यूज और मीडिया क्वालिटी पर क्लिक करके हाईएस्ट क्वालिटी अपलोड ऑप्शन को एक्टिव करें। आईफोन यूजर्स के लिए कम मोबाइल डाटा यूज करने का भी एक ऑप्शन मिलता है।