
व्हाट्सऐप रोल आउट कर रही स्क्रीन शेयरिंग फीचर, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर के साथ यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपने डिवाइस की कंटेंट को शेयर कर सकते हैं।
स्क्रीन शेयरिंग फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जो टेस्ट फ्लाइट ऐप से iOS के लिए व्हाट्सऐप बीटा का नवीनतम वर्जन इंस्टॉल करते हैं।
कंपनी भविष्य के अपडेट में यह फीचर अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
खासियत
इस फीचर की खासियत
स्क्रीन शेयरिंग फीचर आपके लिए उपलब्ध होने पर वीडियो कॉल के दौरान आपको एक स्क्रीन शेयर का आइकन दिखाई देगा।
इस फीचर का उपयोग करने के दौरान आपकी स्क्रीन पर दिख रहा सब कुछ वीडियो कॉल से जुड़े लोगों के साथ शेयर किया जाएगा।
इससे किसी समस्या के बारे में बताना या उसका समाधान करना आपके लिए और वीडियो कॉल से जुड़े अन्य लोगों के लिए आसान हो जाएगा।
यह फीचर एनीडेस्क और टीमव्यूअर ऐप के समान काम करता है।