इंस्टाग्राम की ट्विटर जैसी ऐप पर 500 कैरेक्टर तक पोस्ट कर सकेंगे यूजर्स
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम कथित तौर पर इन दिनों एक नए टेक्स्ट-बेस्ड सोशल मीडिया ऐप पर काम कर रही है, जो ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। एक नई लीक रिपोर्ट में ऐप की डिजाइन, फीचर्स और चीजों के बारे में कई जरूरी जानकारियां सामने आई हैं। ऐप का अभी तक कोई आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है और वर्तमान में इसे बातचीत के लिए इंस्टाग्राम के नए टेक्स्ट-बेस्ड ऐप के रूप में जाना जा रहा है।
आगमी ऐप में मिल सकते हैं ये फीचर्स
यूजर्स नए प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करने के लिए अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। उनके फॉलोअर्स, बायो डिटेल्स और वेरिफिकेशन स्टेटस भी मेन ऐप से ट्रांसफर हो जाएंगे। ऐप में फॉलोअर्स और रेकमेंडेड कंटेंट को दिखाने वाली एक फीड होगी। यूजर्स इस ऐप पर 500 कैरेक्टर तक पोस्ट कर सकेंगे। इसके साथ ही वह वीडियो और फोटो भी शेयर कर सकेंगे। फिलहाल इस ऐप की लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
इस खबर को शेयर करें