व्हाट्सऐप यूजर्स को स्टेटस टैब में जल्द मिलेगा न्यूजलेटर सेक्शन
व्हाट्सऐप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी कर रही है। इस अपडेट में व्हाट्सऐप स्टेटस टैब को फिर से डिजाइन कर रही है ताकि न्यूजलेटर फीचर को इसमें शामिल किया जा सके। WABetaInfo के अनुसार, इस नए अपडेट के तहत स्टेटस टैब में दो अलग-अलग सेक्शन दिये गए हैं, जिनमें पहला स्टेटस और दूसरा न्यूजलेटर टैब है। व्हाट्सऐप का नया अपडेट आने वाले दिनों में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
न्यूजलेटर फीचर क्या है?
न्यूजलेटर एक ब्रॉडकास्टिंग टूल है, इसके माध्यम से किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को यूजर्स आसानी से कई लोगों तक शेयर कर सकते हैं। न्यूजलेटर की मदद से यूजर्स संगठनों, खेल टीमों, स्थानीय अधिकारियों या किसी अन्य ग्रुप से महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स अपने मनपसंद ब्रॉडकास्टर को फॉलो भी कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर द्वारा भेजा गया संदेश एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन से सुरक्षित नहीं होगा।