व्हाट्सऐप के सभी विंडोज यूजर्स को मिलेगा 'कॉल लिंक' फीचर, जानिए कैसे करें उपयोग
व्हाट्सऐप अपने विंडोज बीटा टेस्टर्स के लिए 'कॉल लिंक' फीचर रोल आउट कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर की मदद से विंडोज यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ व्हाट्सऐप पर कॉल लिंक शेयर कर सकते हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स ऑडियो और वीडियो दोनों तरह के कॉल के लिए लिंक बना सकेंगे। कंपनी भविष्य के अपडेट में इसे सभी विंडोज यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
कैसे करें कॉल लिंक फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप के नए कॉल लिंक फीचर का उपयोग यूजर्स कॉल टैब में जाकर कर सकते हैं। इस फीचर के साथ यूजर अपने सुविधानुसार वीडियो या ऑडियो कॉल का विकल्प चुन सकते हैं और लिंक को कॉपी करके कॉल में शामिल होने के लिए किसी को भी आमंत्रित कर सकते हैं। इस लिंक द्वारा शुरू किए गए कॉल में यूजर की स्वीकृति के बिना कोई भी कॉल में शामिल नहीं हो सकता है।