व्हाट्सऐप पर जल्द ही मैसेज को कर सकेंगे एडिट, फीचर पर हो रहा है काम
व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनमें एडिट बटन भी शामिल है। इसके जरिए भेजे गए मैसेज को यूजर्स एडिट कर सकेंगे। WaBetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे साफ पता चलता है कि व्हाट्सऐप मैसेज के लिए एडिट बटन पर काम कर रहा है। इस फीचर को व्हाट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.22.20.12 अपडेट में स्पॉट किया गया है। हालांकि, यह फीचर कब पेश किया जाएगा यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
व्हाट्सऐप मैसेज को एडिट करने का होगा सीमित समय
इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट करने में सक्षम होंगे। हालांकि, रिपोर्ट यह नहीं बताती है कि यह सुविधा कैसे काम कर सकती है। माना जा रहा है कि एडिट किए गए हुए मैसेज की एक अलग पहचान होगी। ऐसे मैसेज के सामने 'Edit' का लेबल लगा हुआ हो सकता है। इसके अलावा यह भी जानकारी है कि मैसेज को एडिट करने के लिए कुछ तय समय दिया जा सकता है।
ट्विटर की तरह काम कर सकता है व्हाट्सऐप का एडिट फीचर
मैसेज के लिए नया एडिट फीचर व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा अपडेट वर्जन में देखा गया है। इसके अलावा यह iOS बीटा वर्जन पर भी जल्द आने की उम्मीद है। सभी यूजर्स के लिए यह फीचर कब पेश किया जाएगा, यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें, हाल ही में ट्विटर ने चुनिंदा लोगों के लिए ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन दिया है। ऐसा ही कुछ व्हाट्सऐप भी कर सकता है।
ट्वीट को एडिट करने का मिलता है 30 मिनट का समय
यूजर्स द्वारा किए गए ट्वीट को एडिट करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जा रहा है। एडिट किए हुए ट्वीट्स एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाए जाएंगे, ताकि इसे आसानी से पहचाना जा सके। एडिटेड ट्वीट पर दिया गया लेबल ट्वीट की हिस्ट्री बताएगा, जिसमें पहले किया गया ट्वीट भी शामिल होगा। कंपनी के मुताबिक, ट्विटर में एडिट की समयसीमा और ट्वीट हिस्ट्री को जानना एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
चैट बॉक्स ऑप्शन में जोड़ा जाएगा कैलेंडर
WaBetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप एडिट बटन के अलावा चैट सेक्शन में एक नया कैलेंडर ऑप्शन जोड़ने पर भी काम कर रहा है। इस कैलेंडर के जरिए यूजर्स जिस भी तारीख को चुनेंगे उस दिन की व्हाट्सऐप चैट दिखाई जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
टेलीग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप को टक्कर देते हैं, जिसे खत्म करने के लिए व्हाट्सऐप नए फीचर्स पर काम करता रहता है। इसी क्रम में व्हाट्सऐप अब मैसेज के लिए एडिट बटन पर काम कर रहा है, ताकि यूजर्स के अनुभव को लगातार बेहतर बनाया जा सके। हालांकि, यह सुविधा टेलीग्राम पर पहले से ही है।