ऐपल इन आईपैड मॉडल्स को नहीं देगी आईपैडOS 17 सपोर्ट
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल जून में आयोजित होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में अपने आईफोन और आईपैड मॉडल के लिए iOS 17 और आईपैडOS 17 को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 3 आईपैड मॉडल्स आगामी आईपैडOS 17 के साथ सपोर्ट खो सकते हैं। आईपैडOS 17 नहीं सपोर्ट करने वाले इन 3 मॉडल्स में आईपैड फिफ्थ जेन, 9.7-इंच आईपैड प्रो फर्स्ट जेन और 12.9-इंच आईपैड प्रो फर्स्ट जेन शामिल है।
ये आईपैड मॉडल्स सपोर्ट करेंगे आईपैडOS 17
आईपैडOS 17 को सपोर्ट करने वाले आईपैड मॉडल्स की सूची में आईपैड एयर थर्ड जेन और बाद के मॉडल, आईपैड सिक्स्थ जेन और बाद के मॉडल, आईपैड मिनी फिफ्थ जेन और बाद के मॉडल शामिल हैं। इन सभी मॉडल्स के अतिरिक्त 2017 या बाद में रिलीज हुए सभी आईपैड प्रो मॉडल्स भी आईपैडOS 17 को सपोर्ट करेंगे। आईपैड के समान कई आईफोन मॉडल्स भी iOS 17 के लिए सपोर्ट खो सकते हैं।
इस खबर को शेयर करें