व्हाट्सऐप 'न्यूजलेटर' फीचर पर कर रही काम, यूजर्स आसानी से प्राप्त कर सकेंगे जरूरी खबरें
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए 'न्यूजलेटर' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, न्यूलेटर ऐसा ब्रॉडकास्टिंग टूल है जिसके माध्यम से यूजर कई लोगों तक आसानी से जानकारी भेज सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स स्थानीय अधिकारियों, खेल टीमों, अन्य संगठनों, लोगों या किसी ग्रुप से आसानी से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त कर सकेंगे। यूजर्स यह चुनने में सक्षम होंगे कि वे किसे सुनना चाहते हैं और किस ब्रॉडकास्टर को फॉलो करना चाहते हैं।
न्यूजलेटर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुरक्षित नहीं होगा
न्यूजलेटर फीचर की मदद से बड़ी संख्या में लोगों तक संदेश पहुंचाना संभव होगा इसलिए यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित नहीं होगा। हालांकि, न्यूजलेटर बनाने वाले यूजर का फोन नंबर हमेशा छिपा हुआ होगा। रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजलेटर फीचर का उपयोग यूजर्स स्टेटस टैब में जाकर कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सऐप इस नए फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।