विंडोज 11 में चालु करें रैंसमवेयर प्रोटेक्शन फीचर, यह है सबसे आसान तरीका
साइबर जालसाज इन दिनों साइबर हमले को अनजान देने के लिए यूजर्स के डिवाइस पर रैंसमवेयर हमले कर रहे हैं। ऐसे रैंसमवेयर हमलों से सुरक्षा के लिए टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में रैंसमवेयर प्रोटेक्शन नामक एक सिक्योरिटी फीचर देती है। इस फीचर को यूजर्स के सिस्टम और डाटा को रैंसमवेयर हमलों के खतरे से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। आप आसानी से विंडोज 11 में इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।
विंडोज 11 में रैंसमवेयर प्रोटेक्शन फीचर कैसे ऑन करें?
विंडोज 11 में रैंसमवेयर प्रोटेक्शन फीचर को चालू करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट मेनू से सेटिंग्स को सर्च करें और फिर विंडोज सिक्योरिटी में जाएं। अब विंडोज सिक्योरिटी के भीतर 'वायरस एंड थ्रेट प्रोटेक्शन' पर क्लिक करें और नीचे की तरफ स्क्रॉल करके 'मैनेज रैंसमवेयर प्रोटेक्शन' पर क्लिक करें। इसके बाद 'कंट्रोल्ड फोल्डर एक्सेस' ऑप्शन को इनेबल करें और उन फोल्डर्स को चुनें, जिन्हें आप सुरक्षित रखना चाहते हैं।
रैंसमवेयर हमले से कैसे बचें?
रैंसमवेयर प्रोटेक्शन फीचर के साथ-साथ आप कुछ विशेष बातों का ध्यान रख रैंसमवेयर हमले से सुरक्षित रह सकते हैं। ब्राउजिंग करने के लिए हमेशा विश्वसनीय ब्राउजर का उपयोग करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें। अपने डिवाइस में कभी भी किसी अनजान ऐप को इंस्टॉल ना करें, क्योंकि इससे डाटा चोरी होने का बड़ा खतरा होता है। समय-समय पर अपने सिस्टम को अपडेट करते रहें।