चीन की स्पाइवेयर ऐप चोरी कर रही एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा, जानिए कैसे रहें सुरक्षित
साइबर जालसाज एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के डाटाबेस को चोरी करने के लिए लगातार स्पाइवेयर ऐप रिलीज कर रहे हैं। मोबाइल साइबर सुरक्षा कंपनी प्राडियो के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर 2 स्पाइवेयर ऐप्स पाई गई हैं, जिससे लगभग 15 लाख एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित हुए हैं। दोनों स्पाइवेयर को एक ही डेवलपर ने डेवलप किया है और ये एक समान व्यवहार करते हैं। स्पाइवेयर फाइल मैनेजर टूल के रूप में दिखते हैं और यूजर्स का डाटा चोरी करते हैं।
स्पाइवेयर चीनी सर्वर पर भेज रहा डाटा
रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइवेयर यूजर्स के सभी महत्वपूर्ण डाटा को चीन स्थित विभिन्न सर्वरों पर भेज रहा है। ये स्पाइवेयर गूगल प्ले स्टोर पर 'फाइल रिकवरी एंड डाटा रिकवरी' और 'फाइल मैनेजर' के नाम से उपलब्ध हैं। फाइल रिकवरी एंड डाटा रिकवरी को अब तक लगभग 10 लाख लोग इंस्टॉल कर चुके हैं, जबकि फाइल मैनेजर को 5 लाख लोगों ने इंस्टॉल किया है। दोनों स्पाइवेयर सोशल मीडिया अकाउंट, कॉल, स्टोरेज और अन्य जानकारियां चोरी कर रहे हैं।
स्पाइवेयर ऐप्स से कैसे बचें?
इस स्पाइवेयर से बचने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को सबसे पहले इसे अनइंस्टॉल करना होगा। कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले ऐप स्टोर पर मौजूद यूजर्स के रिव्यू और रेटिंग को जरूर देखें। विश्वसनीय ऐप स्टोर के अतिरिक्त किसी भी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से किसी ऐप को इंस्टॉल ना करें। समय-समय पर अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें और किसी भी ऐप को ध्यानपूर्वक परमिशन दें।