बिना अनुरोध किए मिल रहा व्हाट्सऐप वेरिफिकेशन कोड? खतरे में है आपका अकाउंट
क्या है खबर?
साइबर जालसाज इन दिनों साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का उपयोग कर रहे हैं।
कंपनी ने ऐसे खतरों से यूजर्स को बचाने के लिए सिक्योरिटी कोड और टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स पेश किये थे।
हालांकि, इन सबके बावजूद लोग जालसाजों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं।
ऐसे में अब अगर आपको कभी भी व्हाट्सऐप वेरिफिकेशन कोड कभी भी बिना अनुरोध किए हुए मिलता है तो तत्काल अलर्ट हो जाएं।
बचाव
व्हाट्सऐप फ्रॉड से कैसे बचें?
अगर कोई अंजान व्यक्ति आपसे OTP मांगता है तो तुरंत जान लें कि यह फ्रॉड है।
ऐसे में इस बात की बहुत संभावना है कि कोई साइबर जालसाज आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक करने की कोशिश कर रहा है।
फ्रॉड से बचने के लिए वेरिफिकेशन कोड किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें।
व्हाट्सऐप ने कहा था कि उसके पास उस व्यक्ति की पर्याप्त जानकारी नहीं होती जो आपके अकाउंट को हैक करने का प्रयास कर रहा होता है।