फेसबुक पर ब्लॉक किए गए लोगों की सूची कैसे देखें? जानिए तरीका
फेसबुक पर लोगों से जुड़ना अच्छा होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें परेशानी बढ़ा सकती हैं। ऐसे में आप किसी को ब्लॉक कर सकते हैं ताकि वह आपकी प्रोफाइल तक न पहुंच सके। इसके अलावा, फेसबुक आपको ब्लॉक की गई लोगों की सूची देखने का विकल्प देती है, जिससे आप जरूरत पड़ने पर किसी को अनब्लॉक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आसान है और आपको अपने अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करती है।
ब्लॉक सूची कैसे देखें?
अगर आपने फेसबुक पर कई लोगों को ब्लॉक किया है और उनकी सूची देखना चाहते हैं, तो अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और 'सेटिंग एंड प्राइवेसी' में जाएं। इसके बाद 'सेटिंग' चुनें और 'ऑडियंस एंड विजिबिलिटी' सेक्शन में 'ब्लॉकिंग' विकल्प पर जाएं। यहां आपको उन सभी लोगों की सूची दिखेगी, जिन्हें आपने ब्लॉक किया है। अगर आप किसी को अनब्लॉक करना चाहते हैं, तो उस व्यक्ति के नाम के पास 'अनब्लॉक' पर टैप करें।
किसी को ब्लॉक करते हैं तो क्या होता है?
अगर आप फेसबुक पर किसी को ब्लॉक करते हैं, तो ब्लॉक किया गया व्यक्ति आपकी पोस्ट या फोटो नहीं देख सकता, आपको टैग नहीं कर सकता, मैसेज नहीं भेज सकता और न ही किसी इवेंट या ग्रुप में आमंत्रित कर सकता है। वह व्यक्ति आपको तब तक फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेज सकता या बातचीत शुरू नहीं कर सकता, जब तक ब्लॉक हटाया न जाए। यह सुविधा आपको अपनी प्रोफाइल को अनचाहे लोगों से सुरक्षित रखने में मदद करती है।