Page Loader
आपका फेसबुक अकाउंट हो गया है हैक? जानें कैसे करें दोबारा हासिल
फेसबुक अकाउंट हैक होने से आपकी पहचान चोरी हो सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आपका फेसबुक अकाउंट हो गया है हैक? जानें कैसे करें दोबारा हासिल

Dec 27, 2024
12:36 pm

क्या है खबर?

फेसबुक अकाउंट का हैक हो जाना काफी बुरी स्थिति होती है, क्योंकि ऐसे में आपकी व्यक्तिगत जानकारी, संदेश और संपर्क हैकर के हाथों में आ सकते हैं। इससे आपकी गोपनीयता का उल्लंघन होता है और आपकी पहचान की चोरी हो सकती है। हैकर आपके अकाउंट का दुरुपयोग करके स्पैम भेज सकते हैं और आपकी वित्तीय जानकारी तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, फेसबुक अपने यूजर्स को सुविधा देती है कि वह आसानी से अपने अकाउंट को रिकवर कर सकें।

तरीका

हैक हुए फेसबुक अकाउंट को रिकवर कैसे करें?

आपका फेसबुक अकाउंट अगर हैक हो गया है, तो उसे रिकवर करने के लिए सबसे पहले www.facebook.com/hacked पर जाएं। यहां अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए निर्देशों का पालन करें। अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं, तो 'फॉरगॉट पासवर्ड' विकल्प का उपयोग करके अपना पासवर्ड रीसेट करें। वहीं, अगर ईमेल या फोन नंबर तक आप पहुंच नहीं पा रहे हैं, तो फेसबुक हेल्प सेंटर पर जाएं और 'कांट लॉगिन' विकल्प चुनें और निर्देशों का पालन कर अपनी पहचान सत्यापित करें।

सुझाव

अकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें?

अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) सक्षम करें। सुरक्षा सेटिंग्स में अनजान लॉगिन अलर्ट चालू करें, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके। अपनी प्रोफाइल को सर्च इंजन से हटाएं और अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें। नियमित रूप से पासवर्ड बदलें और विश्वसनीय डिवाइस पर ही लॉगिन करें। ये उपाय आपके अकाउंट की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।