Page Loader
व्हाट्सऐप में आएगा नया फीचर, यूजर्स कोई मैसेज सीधे स्नैपचैट पर भी कर सकेंगे शेयर 
व्हाट्सऐप मैसेज सीधे स्नैपचैट भी शेयर कर सकेंगे यूजर्स (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप में आएगा नया फीचर, यूजर्स कोई मैसेज सीधे स्नैपचैट पर भी कर सकेंगे शेयर 

Dec 04, 2024
08:57 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है। कंपनी इन दिनों 'शेयर मैसेजेस एंड मीडिया' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप किसी भी मीडिया फाइल या मैसेज को सीधे किसी दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर भी शेयर कर पाएंगे। इसके लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐप के भीतर एक बिल्कुल नया शेयरिंग इंटरफेस उपलब्ध कराएगी।

खासियत

दूसरे ऐप्स में स्टोरी भी लगा सकेंगे यूजर्स

व्हाट्सऐप पर आने वाले इस नए फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और यहां तक की स्नैपचैट और एक्स पर भी कंटेंट सीधे शेयर कर सकेंगे। यूजर्स चैट या ग्रुप से फोटो-वीडियो डाउनलोड किए बिना आसानी से स्टोरी बना सकेंगे। व्हाट्सऐप चैनलों के लिए लिंक जनरेट कर इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करना भी संभव होगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही और इसे भविष्य के अपडेट में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

व्हाट्सऐप चैनल्स को मिला QR कोड फीचर

व्हाट्सऐप ने चैनल यूजर्स के लिए नया QR कोड फीचर पेश किया है। इससे यूजर्स किसी चैनल को आसानी से फॉलो कर सकते हैं और अपने चैनल को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। QR कोड पाने के लिए चैनल खोलें, शेयरिंग विकल्प पर जाएं और 'जनरेट QR कोड' चुनें। यह कोड स्कैन कर दूसरे यूजर्स चैनल फॉलो कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।