Page Loader
ट्रूकॉलर पर किसी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?
ट्रूकॉलर पर किसी ब्लॉक नंबर को आसानी से अनब्लॉक कर सकते हैं

ट्रूकॉलर पर किसी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?

Dec 26, 2024
08:05 pm

क्या है खबर?

ट्रूकॉलर यूजर्स को अनजान और अनचाहे कॉल्स से बचने में मदद करता है। यह आपको अपनी ब्लॉक लिस्ट बनाने की सुविधा देता है, जिसमें आप किसी भी नंबर या संपर्क को ब्लॉक कर सकते हैं। आप जब चाहें, अपनी ब्लॉक सूची को ट्रूकॉलर में एडिट कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड डिवाइस पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे आप अनचाहे कॉल्स से बच सकते हैं और फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

तरीका

किसी को अनब्लॉक कैसे करें?

किसी को अनब्लॉक करने के लिए ऐप खोलें और ऊपरी बाएं कोने में '3 लाइन' आइकन पर टैप करें। इसके बाद 'सेटिंग' में जाएं और 'ब्लॉक लिस्ट' पर क्लिक करें। यहां आपको ब्लॉक किए गए सभी नंबर और संपर्क दिखाई देंगे। अगर आप किसी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं, तो उस नंबर या कॉन्टैक्ट पर टैप करके पॉप-अप मेनू में 'अनब्लॉक' चुनें। इससे वह नंबर आपकी ब्लॉक लिस्ट से हट जाएगा और आप फिर से कॉल्स प्राप्त कर सकेंगे।

जरुरी बात

ब्लॉक लिस्ट में हिस्ट्री भी दिखेगी

ब्लॉक लिस्ट में आपको ब्लॉक की गई कॉल्स की हिस्ट्री दिखती है। आप अपनी ब्लॉक लिस्ट को अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। आप छिपे हुए नंबर, अंतरराष्ट्रीय नंबर या अपने कॉन्टेक्ट में न होने वाले नंबरों से कॉल्स ब्लॉक कर सकते हैं। यह विकल्प आपको यह तय करने का मौका देता है कि किस प्रकार की कॉल्स को रोका जाए। ब्लॉक लिस्ट की हिस्ट्री आपको अनचाहे कॉल्स या स्पैमर्स की पहचान करने में मदद करता है।