Page Loader
इंस्टाग्राम के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स कर सकते हैं रिस्टोर, यहां जानिए तरीका 
इंस्टाग्राम के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स कर सकते हैं रिस्टोर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स कर सकते हैं रिस्टोर, यहां जानिए तरीका 

Dec 06, 2024
10:19 am

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम अकाउंट खोना परेशानी का कारण बन सकता है, खासकर जब उसमें आपके निजी चैट्स भी हों। हालांकि, आप अपने गूगल अकाउंट का उपयोग करके अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर इन चैट्स को सुरक्षित तरीके से वापस पा सकते हैं। बता दें, अपने अकाउंट की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को चालू करना न भूलें। इससे आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहेगा और डाटा की रक्षा होगी।

तरीका

कैसे एन्क्रिप्टेड चैट को करें रिस्टोर?

इंस्टाग्राम पर एन्क्रिप्टेड चैट को रिस्टोर करने के लिए, सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आप वही गूगल अकाउंट उपयोग कर रहे हैं, जिसमें आपकी चैट्स हैं। इसके बाद अपनी डिवाइस की सेटिंग्स में गूगल ड्राइव को सक्षम करें ताकि इंस्टाग्राम को आपकी चैट्स तक पहुंच मिल सके। अब स्क्रीन पर इंस्टाग्राम द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। प्रक्रिया पूरी होने पर, आपकी चैट्स इंस्टाग्राम ऐप में फिर से उपलब्ध हो जाएंगी।

जरुरी बात

केवल एंड्रॉयड तक सीमित है यह फीचर 

इंक्रिप्टेड चैट रिस्टोर करने का यह तरीका केवल एंड्रॉयड डिवाइस पर ही काम करता है। आपकी चैट्स एन्क्रिप्ट होती हैं, लेकिन रिस्टोर के दौरान, गूगल अकाउंट में आर्काइव एन्क्रिप्शन की से आप अपने मैसेजेस को पढ़ सकते हैं। गूगल आपके मैसेज की कंटेंट नहीं रखता, वह केवल एन्क्रिप्शन की ही आर्काइव करता है। इस प्रक्रिया से आप अपनी चैट्स को आसानी से और सुरक्षित तरीके से वापस पा सकते हैं।