ट्रूकॉलर का उपयोग करके व्हाट्सऐप पर अनजान कॉल करने वालों की पहचान कैसे करें? जानिए तरीका
ट्रूकॉलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर अनजान कॉल करने वालों की पहचान कर सकता है, लेकिन यह सिर्फ उन कॉल्स पर काम करता है, जिनका नंबर आपके फोनबुक में सेव नहीं है। अगर नंबर पहले से सेव है, तो कॉलर ID नहीं दिखाई देगी। वहीं, ट्रूकॉलर, व्हाट्सऐप और अन्य मैसेजिंग ऐप्स पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज की पहचान कर सकता है, लेकिन वह इन ऐप्स के अंदर कॉल्स को ब्लॉक नहीं कर सकता है।
गोपनीयता रहती है सुरक्षित
ट्रूकॉलर को काम करने के लिए नोटिफिकेशन एक्सेस की जरूरत होती है। यह अनुमति ऐप को व्हाट्सऐप और अन्य मैसेजिंग ऐप्स से आने वाले नोटिफिकेशन को ट्रैक करने में मदद करती है, ताकि अनजान नंबरों से आने वाली कॉल और मैसेज की पहचान की जा सके। कंपनी का कहना है कि इससे आपकी गोपनीयता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ऐप सिर्फ अनजान नंबरों के बारे में जानकारी देगा, न कि मैसेज पढ़ने या अन्य ऐप्स तक पहुंचने के लिए।
इस फीचर को सक्रिय कैसे करें?
ट्रूकॉलर की कॉलर ID फीचर को सक्रिय करना आसान है। सबसे पहले, अपने डिवाइस पर ट्रूकॉलर ऐप खोलें और सेटिंग्स में जाकर कॉल सेक्शन में 'आइडेंटिफाई कॉल्स ऑन अदर ऐप्स' को सक्षम करें। इसके बाद, कॉल मेनू में वापस जाएं और 'शो कॉल्स फ्रॉम अदर ऐप्स' पर टैप करें। इस प्रक्रिया से ट्रूकॉलर व्हाट्सऐप और अन्य मैसेजिंग ऐप्स से अज्ञात कॉल करने वालों की पहचान कर सकेगा। अब आप आसानी से अनजान कॉल्स की पहचान कर सकते हैं।