व्हाट्सऐप पर कैसे हटाएं कॉल लॉग? आसान भाषा में समझिए
दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए व्हाट्सऐप पर कॉलिंग फीचर लोकप्रिय टूल में से एक है। इसके इस्तेमाल के कारण ऐप में काफी सारा कॉल हिस्ट्री डाटा भी बन जाता है। इसमें संपर्क नाम, तारीख, समय और प्रत्येक कॉल की अवधि सहित की गई/प्राप्त हुई कॉल की जानकारी होती है। अगर, आपका फोन किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो आपकी गोपनीयता खतरे में पड़ सकती है। आइए जानते हैं कॉल लाॅग को कैसे हटाएं।
एंड्राॅयड फोन से कॉल लॉग हटाने का क्या है तरीका?
एंड्रॉयड फोन में काॅल लॉग को डिलीट करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलकर कॉल्स टैब पर क्लिक करें। यहां आपको फोन के दाएं तरफ सबसे ऊपर कोने में 3 बिंदुओं पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने 'क्लियर कॉल लॉग' के विकल्प पर क्लिक कर ओके के बटन पर टैप करना है। अगर, आप लॉग से किसी विशेष कॉल को हटाना चाहते हैं तो उसे देर तक दबाएं रखें और ऊपर दाएं कोने में 'डिलीट' आइकन दबा दें।
डेस्कटॉप वर्जन में कैसे करें?
अगर, आप कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने लॉग से अलग-अलग कॉल हटा सकते हैं। इसके लिए अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप खोलना होगा और बाएं साइडबार में 'कॉल्स' आइकन पर क्लिक करना होगा। फिर, जिस कॉल को आप हटाना चाहते हैं उस पर राइट-क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से 'डिलीट' का विकल्प चुनें। इसमें एकसाथ सभी कॉल लॉग को हटाने की सुविधा नहीं मिलती है।