Page Loader
इंस्टाग्राम पर किसी पोस्ट के लिए कमेंट बंद और चालू कैसे करें?
इंस्टाग्राम पर अपने किसी पोस्ट के लिए बंद कर सकते हैं कमेंट (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम पर किसी पोस्ट के लिए कमेंट बंद और चालू कैसे करें?

Dec 27, 2024
03:39 pm

क्या है खबर?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर कमेंट बंद करने का विकल्प यूजर्स को अपनी गोपनीयता और नियंत्रण पर ज्यादा ध्यान देने का मौका देता है। आप जब कमेंट ऑन करते हैं, तो आपके पोस्ट पर कोई नया कमेंट नहीं कर सकता और मौजूदा कमेंट भी छिप जाता है। यह तब उपयोगी होता है जब आप अनचाहे या नकारात्मक कमेंट से बचना चाहते हैं। जब चाहें, आप कमेंट फिर से ऑन कर सकते हैं और लोग वापस से कमेंट्स कर सकते हैं।

तरीका

पोस्ट करते समय कमेंट कैसे बंद करें? 

मेटा के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते समय कमेंट बंद करने के लिए सबसे पहले अपनी पोस्ट तैयार करें और 'नेक्स्ट' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, नीचे दिए गए 'मोर' विकल्प पर टैप करें और 'कमेंट' सेक्शन में 'क्लोज कमेंटिंग' का स्विच मिलेगा। इसे सक्रिय करने से आपकी पोस्ट पर कमेंट बंद हो जाएंगी। इस तरह आप पोस्ट को शेयर करने से पहले ही कमेंट बंद कर सकते हैं।

तरीका

पब्लिश पोस्ट पर कमेंट कैसे बंद करें?

इंस्टाग्राम पर पहले से पब्लिश पोस्ट पर कमेंट बंद करने के लिए सबसे पहले उस पोस्ट को खोलें और पोस्ट के ऊपरी दाएं कोने में '3 डॉट' वाले आइकन पर टैप करें। इसके बाद, जो मेनू खुलेगा, उसमें 'क्लोज कमेंट' का विकल्प दिखाई देगा। इसे चुनने से आपकी पोस्ट पर आगे कोई भी कमेंट नहीं की जा सकेगी। ऐसे आप अपनी पहले से पब्लिश पोस्ट पर कमेंट बंद कर सकते हैं।