दूरसंचार विभाग के चक्षु पोर्टल पर ऐसे रिपोर्ट करें धोखाधड़ी वाले मैसेज और कॉल्स
देश में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच दूरसंचार विभाग ने लोगों के लिए संदिग्ध धोखाधड़ी वाले कॉल या मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए संचार साथी पहल के तहत एक नया चक्षु पोर्टल पेश किया है। पोर्टल का उद्देश्य संदिग्ध धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेज का पता लगाना और उन्हें रोकना है। आप आसानी से संदिग्ध धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेज को लेकर यहां रिपोर्ट कर सकते हैं।
धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेज कैसे करें रिपोर्ट?
धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाएं और 'सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज' विकल्प आने तक स्क्रॉल करें। सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज टैब के अंदर 'चक्षु' विकल्प चुनें और फिर रिपोर्टिंग के लिए 'कंटिन्यू' पर क्लिक करें। अब वह मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिससे आपको संदिग्ध धोखाधड़ी का कॉल प्राप्त हुआ था। यहां आपको कॉल की तारीख और समय को भी दर्ज करना होगा।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
कॉल के समय और तारीख की जानकारी देने के साथ-साथ जितना हो सके उसे कॉल के बारे में विवरण भी लिखें। अंत में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और इसे एक OTP के साथ प्रमाणित करें और शिकायत दर्ज करने के लिए आगे बढ़ें। धोखाधड़ी वाले मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए चक्षु पोर्टल से मैसेज के माध्यम का चयन कर प्राप्त मैसेज का स्क्रीनशॉट अटैच करें। इसके बाद मैसेज के समय और तारीख को दर्ज कर रिपोर्ट सबमिट करें।