Page Loader
बैंक कर्मी बन जालसाज ने व्यक्ति से की 6 लाख रुपये की ठगी, आप ऐसे बचें
किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

बैंक कर्मी बन जालसाज ने व्यक्ति से की 6 लाख रुपये की ठगी, आप ऐसे बचें

Jan 17, 2024
11:14 am

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के सोलन से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी के एक उद्योग कर्मी से 6 लाख रुपये की ठगी है। ठगी करने के लिए जालसाजों ने पीड़ित आशीष मिश्रा को नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट कराने का झांसा दिया था। पीड़ित ने ठगी की आशंका होने पर सोलन साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

ठगी

इस तरह जालसाजों ने की ठगी

पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और KYC अपडेट कराने को कहा। KYC के लिए जालसाज ने पीड़ित से पैन कार्ड और अन्य जानकारी मांगी, जिसके कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक OTP आया। पीड़ित ने जालसाज को जैसे ही OTP शेयर किया उसके कुछ ही देर बाद उसके बैंक अकाउंट से 6 लाख रुपये कट गए।

सुरक्षा

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित

इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए किसी अनजान नंबर से आये कॉल पर दिये गए निर्देशों का पालन ना करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। पैन, आधार कार्ड, OTP और बैंक से संबंधित किसी भी जानकारी को किसी अनजान के साथ साझा ना करें। किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।