Page Loader
आईफोन और आईपैड यूजर्स हो सकते हैं साइबर हमले का शिकार, CERT-In ने जारी किया अलर्ट
डिवाइस के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन और आईपैड यूजर्स हो सकते हैं साइबर हमले का शिकार, CERT-In ने जारी किया अलर्ट

May 27, 2023
08:04 am

क्या है खबर?

आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने हाई-अलर्ट जारी किया है। CERT-In के अनुसार, इन डिवाइसों के ऑपरेटिंग सिस्टम में कई महत्वपूर्ण कमजोरियों पाई गई हैं, जिसका लाभ उठाकर हैकर्स साइबर हमले को अंजाम दे सकते हैं और यूजर्स के महत्वपूर्ण जानकारियों को चोरी कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा खतरा यह है कि हैकर्स द्वारा डाटा चोरी करने पर यूजर को पता भी नहीं चलेगा।

खतरा

इन यूजर्स को है खतरा

रिपोर्ट के अनुसार, साइबर हमले का सबसे खतरा उन यूजर्स को है, जो 16.5 से पहले के iOS वर्जन और 16.5 से पहले के आईपैडOS वर्जन चला रहे हैं। इनके अतिरिक्त, 15.7.6 से पहले के iOS वर्जन और 15.7.6 से पहले के आईपैडOS वर्जन पर चलने वाले डिवाइसों को साइबर हमले का सबसे अधिक खतरा है। ऐसे में साइबर हमलों से बचने के लिए यूजर्स अपने आईफोन और आईपैड डिवाइस के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें।