
राम मंदिर के प्रवेश का झांसा दे रहें जालसाज, ठगी का शिकार हो सकते हैं आप
क्या है खबर?
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया जाना है।
इस बीच साइबर जालसाज लोगों के उत्साह और धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर उनसे ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं।
व्हाट्सऐप पर हाल ही में कई ऐसे मैसेज देखे गए हैं, जिसमें जालसाज समारोह के दिन मुक्त VIP प्रवेश कार्ड और राम मंदिर के प्रसाद का झांसा देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
ठगी
इस तरह ठगी का प्रयास कर रहे हैं जालसाज
VIP प्रवेश कार्ड और प्रसाद के नाम पर भेजे गए भ्रामक व्हाट्सएप मैसेज में यूजर्स एक ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक देते हैं।
यूजर्स को कहा जाता है कि वह इस ऐप को डाउनलोड कर प्रवेश कार्ड और प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।
सुरक्षा विशेषज्ञों को आशंका है कि इस फाइल में स्पाइवेयर या मालवेयर हो सकता है, जिससे ठगी का शिकार होने वाले लोगों के लिए डाटा चोरी का गंभीर खतरा हो सकता है।
बचाव
ऐसी ठगी का शिकार होने से कैसे बचें?
ऐसी ठगी का शिकार होने से बचने के लिए राम मंदिर से जुड़े किसी भी लुभावने मैसेज पर भरोसा ना करें।
प्रसाद या प्रवेश कार्ड से जुड़ी किसी जानकारी पर भरोसा तभी करें, जब आधिकारिक तौर पर मंदिर ट्रस्ट या सरकार की तरफ से कोई जानकारी दी जाए।
किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके कोई भी ऐप इंस्टॉल ना करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।