आमिर के भाई फैसल की फिल्म 'फैक्ट्री' का ट्रेलर रिलीज, लंबे समय बाद कर रहे वापसी
आमिर खान को बॉलीवुड में किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना बड़ा मुकाम हासिल किया है। वहीं, आमिर के छोटे भाई और अभिनेता फैसल खान कोई खास पहचान बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं। काफी समय से वह अपनी फिल्म 'फैक्ट्री' को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय बाद वह इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।
3 सितंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
फैसल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'एक व्यक्ति के पास सबसे खतरनाक चीज क्या हो सकती है? आशा या प्यार? 'फैक्ट्री' 3 सितंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।' इस फिल्म का निर्देशन फैसल खुद कर रहे हैं। निर्देशन के अलावा वह फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ वह निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखेंगे।
यहां देखिए फैसल का इंस्टाग्राम पोस्ट
ट्रेलर में रोमांटिक अंदाज में दिखे फैसल
फिल्म के ट्रेलर में फैसल रोमांटिक अंदाज में दिखे हैं। ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी। इसमें कई ट्विस्ट और थ्रिलर देखने को मिलेगा। फैसल फिल्म से 7 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। उन्हें आखिरी बार 2015 में शारिक मिन्हाज की फिल्म 'चिनार दास्तान-ए-इश्क' में देखा गया था। माना जाता है कि एक मानसिक बीमारी से पीड़ित होने के कारण वह फिल्मों से दूर थे।
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर
फैसल ने किया कहानी, पटकथा और संवाद का सह-लेखन
फैसल ने फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद का सह-लेखन किया है। 'फैक्ट्री' की शूटिंग महाराष्ट्र और गुजरात में हुई है। अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू को लेकर उन्होंने कहा था, "मैं 30 साल बाद यह निर्णय लेते हुए खुश हूं। आखिरकार अपनी मां और अपने सपने को जीऊंगा। मैं स्क्रिप्टिंग स्टेज से ही 'फैक्ट्री' से जुड़ा हूं और यह पूरे समय एक अद्भुत यात्रा रही है।" अब देखना है कि वह इस फिल्म में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।
इन फिल्मों में फैसल ने किया काम
'फैक्ट्री' में फैसल के साथ अभिनेत्री रोली रयान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फैसल के करियर की बात करें तो उनकी फिल्म 'मेला' को काफी पसंद किया गया था। फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था। फिल्म में वह अपने भाई आमिर के साथ नजर आए थे। इसके बाद वह करियर में कोई खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 'कयामत से कयामत तक', 'जो जीता वही सिकंदर' और 'तुम मेरे हो' जैसी फिल्मों को बनाने में सहायता की है।