इंस्टाग्राम पर मिलता है रील्स फीचर, ऐसे सेव, शेयर और इस्तेमाल करें रील्स ऑडियो
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पिछले साल रील्स फीचर लाई थी, जिसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है। सोशल मीडिया ऐप यूजर्स को रील्स का ऑडियो सेव करने का विकल्प भी देती है, जिससे बाद में इसका इस्तेमाल दूसरे वीडियो में किया जा सके। यूजर्स ना सिर्फ किसी रील का ऑडियो बल्कि उस ऑडियो से जुड़ी रील्स का पूरा पेज भी सेव कर सकते हैं। इन पेजेस को प्लेटफॉर्म में दोस्तों के साथ शेयर किया जा सकता है।
सभी मोबाइल ऐप यूजर्स को मिला फीचर
इंस्टाग्राम रील्स का ऑडियो सेव, शेयर और इस्तेमाल करने से जुड़ा फीचर ऐप में सभी यूजर्स को मिल रहा है। पहले से कोई ऑडियो चुनने के अलावा इंस्टाग्राम यूजर्स ओरिजनल ऑडियो के साथ भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यूजर्स अपने ओरिजनल ऑडियो को नाम दे सकते हैं और यह ऑडियो सेव कर इस्तेमाल करने का विकल्प रील्स बनाने वाले दूसरे यूजर्स को मिल जाता है। आसान स्टेप्स फॉलो कर इंस्टाग्राम रील ऑडियो सेव और शेयर किया जा सकता है।
ऐसे सेव कर पाएंगे इंस्टा रील का वीडियो
सबसे पहले वह रील प्ले करें, जिसका ऑडियो सेव या शेयर करना है। बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में दिख रहे ऑडियो के नाम पर टैप करते ही आपको ऑडियो पेज पर भेज दिया जाएगा। टॉप राइट कॉर्नर मे शेयर और सेव आइकन्स दिखेंगे, वहीं सबसे नीचे 'यूज दिस आइकन' विकल्प आपको मिलेगा। इसके अलावा आप रील वीडियो के बॉटम राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप कर ऑडियो सेव और शेयर कर सकते है।
यहां दिखेंगे सेव किए गए रील्स ऑडियो
जो इंस्टाग्राम रील्स ऑडियो आप सेव करेंगे, उन्हें ऐक्सेस करने के लिए आपको रील्स सेक्शन में दी गई म्यूजिक लाइब्रेरी में जाना होगा। यहां कई अलग-अलग कैटेगरीज दिखेंगी और 'फॉर यू' या 'पॉप' जैसे विकल्पों के अलावा यहां 'सेव्ड' ऑप्शन भी मिलेगा। सेव्ड पर टैप करने वाले यूजर्स को मेन मेन्यू में दिखने वाले 'सेव्ड' विकल्प पर टैप करने पर भी सेव की गईं रील्स और ऑडियो पेजेस दिख जाएंगे।
फेवरेट्स फीचर पर काम कर रही है ऐप
इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे पसंदीदा अकाउंट्स की पोस्ट यूजर्स को सबसे पहले दिखेंगी। इस फीचर के साथ यूजर्स अपनी फीड में दिखने वाले कंटेंट में बदलाव कर पाएंगे और इसका नाम 'फेवरेट्स' रखा गया है। फेवरेट्स फीचर की मदद से यूजर्स वे अकाउंट्स चुन सकेंगे, जिनके पोस्ट्स वे सबसे ऊपर देखना चाहते हैं। फेसबुक पर ही ऐसा ही विकल्प 'सी फर्स्ट' नाम से मिलता है।
ऐप में मिलने लगा इंस्टाग्राम वीडियोज फीचर
इंस्टाग्राम फीड में दिखने वाला वीडियोज का प्रिव्यू अब पहले से लंबा हो गया है। यूजर्स को मेन फीड में 60 सेकेंड्स तक के लिए वीडियोज दिखाए जा रहे हैं, जबकि अभी तक कुछ सेकेंड्स बाद IGTV पर फुल वीडियो देखने के लिए कहा जाता है। इसी तरह एडवर्टाइजमेंट्स के लिए प्रिव्यू ड्यूरेशन 15 सेकेंड्स तक की होगी। फुलस्क्रीन वीडियो देखने के लिए यूजर्स वीडियो पर कहीं भी टैप कर सकेंगे और वर्टिकल वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होगा।