अभिनेत्री चारू असोपा बनीं मां, सुष्मिता सेन बोलीं- दिवाली से पहले ही लक्ष्मी आ गई
क्या है खबर?
सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा की प्रेग्नेंसी काफी समय से चर्चा में थी और अब चारू ने बेटी को जन्म दिया है। उनके पति राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
राजीव ने चारू और अपनी नन्ही परी के साथ ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। सुष्मिता सेन भी बुआ बनकर सातवें आसमान पर हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
खुशखबरी
राजीव और सुष्मिता ने कही ये बात
राजीव ने लिखा, 'बेटी का आशीर्वाद मिला है। चारू एकदम ठीक हैं। उन पर गर्व है कि शुरुआत से आखिरी तक वह इतनी स्ट्रॉन्ग रहीं। आप सभी का प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।'
सुष्मिता ने लिखा, 'दिवाली के ठीक पहले लक्ष्मी आई हैं। बेटी हुई है। चारू और राजीव बधाई हो। कितनी सुंदर है। इस सुबह बुआ बन गई हूं। बच्ची की तस्वीर साझा करने की इजाजत नहीं, इसलिए चारु के मां बनने से ठीक पहले की तस्वीर साझा की है।'
जानकारी
सुष्मिता नहीं, ऐश्वर्या के जन्मदिन पर घर में आई खुशी
चारू ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। उनके प्रशंसक और परिवार के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। चारू की डिलिवरी से पहले परिवार को उम्मीद थी कि उनके बच्चे का बर्थडे सुष्मिता सेन के बर्थडे के साथ होगा।
हालांकि, बच्ची ऐश्वर्या राय के बर्थडे वाले दिन यानी 1 नवंबर को पैदा हुई। सुष्मिता का बर्थडे 19 नवंबर को है। राजीव और चारू लंबे समय से इस हसीन पल का इंतजार कर रहे थे।
गुड न्यूज
चारू को अचानक मिला था यह सरप्राइज
चारू ने मई में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, "राजीव और मैं काफी समय से इसकी योजना बना रहे थे। जब हमने हार मान ली तो हमें एक सरप्राइज मिला। मैंने चौथे हफ्ते महसूस किया कि मुझे परीक्षण करना चाहिए। मेरा दूसरा परीक्षण सकारात्मक आया था।"
चारू ने बताया था, "मैं बार-बार प्रेगनेंसी टेस्ट के नेगेटिव आने से परेशान हो जाती थी और एक वक्त इतनी निराश हो गई थी कि मुझे कुछ उम्मीद नहीं थी।"
परिचय
जानिए कौन हैं चारू असोपा
चारू को टेलीविजन इंडस्ट्री में 12 साल हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से की थी। इसके बाद वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बाल वीर' जैसे धारावाहिकों में नजर आईं। हालांकि, उन्हें पहचान धारावाहिक 'मेरे अंगने में' से मिली थी।
दूसरी तरफ सुष्मिता के भाई राजीव पेशे से मॉडल हैं। वह किसी हीरो से कम नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कभी बॉलीवुड में करियर बनाने के बारे में नहीं सोची।