LOADING...
रणवीर सिंह 'स्त्री 2' और 'छावा' वाले दिनेश विजान के साथ खेलेंगे पारी, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
रणवीर सिंह के हाथ लगी नई फिल्म

रणवीर सिंह 'स्त्री 2' और 'छावा' वाले दिनेश विजान के साथ खेलेंगे पारी, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

Jul 25, 2025
11:40 pm

क्या है खबर?

रणवीर सिंह पिछली बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे। उधर बतौर लीड हीरो उनकी आखिरी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थी, जिसने जोरदार कमाई की थी। रणवीर का नाम तब से अब तक कई फिल्मों से जुड़ चुका है। एक ओर वह आदित्य धर की 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं अब एक नई फिल्म उनके हाथ लग गई है, जिसके निर्माता 'स्त्री 2' और 'छावा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके दिनेश विजान हैं।

रिपोर्ट

रणवीर को भा गया निर्माता और निर्देशक का आइडिया

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दिनेश विजान की इस फिल्म का निर्देशन अमित रविन्द्रनाथ शर्मा करने वाले हैं, जिन्होंने पिछली बार अजय देवगन अभिनीत 'मैदान' का निर्देशन किया था। इससे पहले आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'बधाई हो' के निर्देशन की कमान भी अमित ने ही संभाली थी। रणवीर को फिल्म का प्लॉट सुना दिया गया है और उन्होंने उस दुनिया में दिलचस्पी दिखाई है, जो दिनेश विजान और अमित मिलकर रचने की योजना बना रहे हैं।

पृष्ठभूमि

भारतीय पौराणिक कथाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी फिल्म

यह अपनी तरह की एक अनोखी टाइम ट्रैवल फिल्म है, जो पूरी तरह से भारतीय पौराणिक कथाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। रणवीर आने वाले दिनों में एक नए जॉनर की फिल्म में दिखाई देंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं की। हालांकि, उन्होंने अभी यह फिल्म साइन नहीं की है। फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। रणवीर इस नई दुनिया में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं। बस उन्हें इंतजार है तो फाइनल स्क्रिप्ट का।

बातचीत

मैडॉक के ऑफिस में भी पहुंचे थे  रणवीर

रणवीर को हाल ही में मैडॉक के ऑफिस में भी देखा गया था, जहां उन्होंने इस फिल्म के सिलसिलमे में निर्माता दिनेश विजान से मुलाकात की थी। यह एक महत्वकांक्षी और बड़े बजट की फिल्म है, जिसकी कास्टिंग पर काम चल रहा है और इसी साल के अंत तक फिल्म के सभी कलाकारों पर मोहर लग जाएगी। फिलहाल रणवीर 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसे निपटाने के बाद वह दिनेश विजान की फिल्म पर चर्चा करेंगे।

अन्य फिल्म

मैडाक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स से भी जुड़ा था नाम

इस साल जून में खबर आई थी कि दिनेश विजान अपने लोकप्रिय हॉरर यूनिवर्स की अगली फिल्म में रणवीर को लेने वाले हैं, जिसमें उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर संग बनेगी। कहा जा रहा था कि हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी में एक नया अध्याय शुरू किया जा सकता है। दिनेश पिछले काफी समय से इस फिल्म को लेकर रणवीर से बातचीत कर रहे हैं। अगर ये खबर सच साबित होती है ताे ऐसा पहली बार होगा, जब रणवीर किसी हॉरर फिल्म में दिखेंगे।

आगामी फिल्में

रणवीर की आने वाली दूसरी फिल्में

रणवीर बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'डॉन 3' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कृति सैनन हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा निर्देशक जय मेहता की जॉम्बी फिल्म में भी रणवीर का एक बिल्कुल अलग अवतार दर्शकों के सामने आने वाला है। फिल्म 'धुरंधर' रणवीर के पास है। बॉबी देओल अभिनीत फिल्म में भी उनके नाम की चर्चा है, जिसमें उनकी जोड़ी 'किसिक' वाली श्रीलीला के साथ बनेगी।