गूगल क्रोम के लिए नए फीचर पर कर रही काम, प्रत्येक टैब की देख सकेंगे मेमोरी
गूगल अपने क्रोम यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, एक क्रोम विशेषज्ञ ने ट्विटर पर बताया है कि क्रोम के नए फीचर के साथ यूजर्स यह देखने में सक्षम होंगे कि प्रत्येक टैब कितनी मेमोरी का उपयोग कर रही है। यह फीचर यूजर्स के लिए तब मददगार होगा, जब कई टैब खुली हों, इससे यह तय करने में मदद मिलेगी कि किस टैब को बंद करना है।
एनर्जी सेविंग मोड
गूगल ने पिछले महीने मैक, विंडोज, लिनक्स और क्रोमबुक पर क्रोम के लिए एनर्जी सेवर मोड को रोल आउट किया था। नए एनर्जी सेविंग मोड के साथ क्रोम बैकग्राउंड गतिविधि और विजुअल प्रभावों को सीमित करके बैटरी पावर सेव करता है। कंपनी क्रोम के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को एंड्रॉयड पर अंतिम 15 मिनट के ब्राउजिंग डाटा को डिलीट करने की अनुमति देगा।