क्या है डिजीटल कंडोम और कैसे करता है काम?
जर्मनी की कंडोम कंपनी बिली बॉय ने अंतरंग पलों के दौरान अनाधिकृत रिकॉर्डिंग और सहमति के बिना अंतरंग सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए 'डिजिटल कंडोम' लॉन्च किया है। यह एक मोबाइल ऐप है, जिसे कैमडोम नाम दिया है और इसे इनोसियन बर्लिन के सहयोग से विकसित किया है। यह ऐप ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन को ब्लॉक कर देता है। इससे बिना अनुमति के आपके अंतरंग पलों का वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा।
आसानी से कर सकते हैं उपयोग
कैमडोम ऐप को एक्टिव करना काफी आसान है। बिस्तर पर जाने से पहले यूजर्स को स्मार्टफोन को पास रखना होगा। इसके बाद गोपनीयता ब्लॉक को एक्टिव करने के लिए ऐप पर एक वर्चुअल बटन को नीचे की ओर स्वाइप करना होगा। इसके बाद यह ऐप सक्रिय हो जाएगा और जब कोई इन प्रतिबंधों को बायपास करने का प्रयास करता है, तो एक अलार्म बजता है और दोनों यूजर्स सचेत करता है। ऐप एक साथ कई डिवाइस ब्लॉक कर सकता है।
निर्माताओं ने कैमडोम को लेकर क्या कहा?
कैमडोम को बनाने वाले फेलिप अल्मेडा का कहना है, "आज कल, स्मार्टफोन हमारे शरीर का एक हिस्सा बन गए हैं और हम उन पर बहुत सारे प्राइवेट डाटा रखते हैं। आपकी बिना जानकारी के रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए हमने पहला ऐप बनाया है।" इनोसियन बर्लिन के CCO गेब्रियल ने कहा कि ये सिर्फ हमारे ग्राहकों के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए मददगार साबित हो सकता है। ताकि, गैर-सहमति वाली चीजों के लीक होने से बचाया जा सके।