गूगल कॉन्टेक्ट से गलती से डिलीट हो गया नंबर? जानें कैसे करें रिस्टोर
स्मार्टफोन पर कभी-कभी गलती से कोई कॉन्टेक्ट डिलीट हो जाना निराशाजनक हो सकता है, लेकिन अब इसे वापस पाना आसान है। अगर आप अपने स्मार्टफोन पर गूगल अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं और कॉन्टेक्ट सिंकिंग चालू है, तो आप हटाए गए कॉन्टेक्ट्स को 30 दिनों के भीतर वापस ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करना होगा। आइए जानते हैं गलती से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट को दोबारा कैसे हासिल कर सकते हैं।
गूगल कॉन्टेक्ट ऐप से ऐसे पाएं डिलीट हुआ अकाउंट
कॉन्टेक्ट को वापस पाने के लिए, पहले गूगल कॉन्टेक्ट ऐप खोलें और 'ऑर्गेनाइज' टैब पर जाएं और फिर 'ट्रैश' पर क्लिक करें और वहां अपने हटाए गए कॉन्टेक्ट को खोजें। अब कॉन्टेक्ट के नाम पर लंबे समय तक टैप करें और ऊपर दाईं ओर 3 डॉट मेनू पर जाकर 'रिकवर' चुनें। अगर आप 'अनडू चेंज' करना चाहते हैं, तो प्रोफाइल आइकन पर टैप करें, 'कॉन्टेक्ट सेटिंग' चुनें, फिर 'अनडू चेंज' पर जाएं और रेस्टोरेशन की समय सीमा चुनकर पुष्टि करें।
वेब से कैसे रिस्टोर करें?
गूगल कॉन्टेक्ट के वेब वर्जन से कॉन्टेक्ट वापस पाने के लिए अबसे पहले अपने किसी वेब ब्राउजर में गूगल कॉन्टेक्ट खोलें और अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें। इसके बाद साइडबार में 'बिन' पर क्लिक करें, यहां आपको गलती से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट दिखेंगे। कॉन्टेक्ट के प्रोफाइल पिक्चर पर होवर करें और चेकमार्क को एक्टिव करें। अब अंत में ऊपरी-दाईं ओर 'रिकवर' विकल्प पर क्लिक करें। इससे आपका कॉन्टेक्ट वापस मिल जाएगा।