
मैनचेस्टर टेस्ट: जो रूट की शतकीय पारी से इंग्लैंड को मिली मजबूती, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर टीम ने 180 रनों की बढ़त ले ली है। स्टम्प्स तक क्रीज पर बेन स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) बने हुए हैं। जो रूट (150) ने शानदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड्स बनाए। आइए तीसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल
इंग्लैंड ने तीसरे दिन 225/2 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद रूट ने 150 रन की शानदार पारी खेली। ओली पोप 71 रन की बेजोड़ पारी खेलकर आउट हुए। कप्तान स्टोक्स ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 77* रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के 1-1 विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए। वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
शतक
रूट ने खेली कमाल की पारी बनाए कई रिकॉर्ड्स
रूट ने 150 रन की पारी में 14 चौके लगाए। उन्हें जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने पोप के साथ 231 गेंदों में 144 रन की साझेदारी निभाई। स्टोक्स (66) के साथ उन्होंने 219 गेंदों में 142 रन जोड़े। अब वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग को पीछे छोड़ा है। अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921) हैं।
पारी
ऐसी रही पोप की पारी
पोप 128 गेंदो में 71 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 7 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 55.47 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां और भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक 60 मुकाबले खेले हैं और इसकी 105 पारियों में 35.58 की औसत से 3,558 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 9 शतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 205 रन रहा है।
पारी
स्टोक्स की पारी पर एक नजर
स्टोक्स ने 116 गेंदों का सामना किया और 66 रन बनाने के बाद हैमस्ट्रिंग के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। वोक्स के आउट होने के बाद वह वापस आए। उनके बल्ले से 6 चोके निकले। स्टोक्स के टेस्ट करियर का यह 36वां अर्धशतक रहा। उन्होंने भारत के खिलाफ छठा अर्धशतक लगाया। स्टोक्स ने दूसरी बार एक मैच में अर्धशतक और 5 विकेट झटके। इससे पहले उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में 6/22 और 60 रन की पारी खेली थी।
विकेट
बुमराह इंग्लैंड में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने
बुमराह इंग्लैंड में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इस खास सूची में अब वह इशांत शर्मा के साथ शामिल हो गए हैं, जिनके नाम इंग्लैंड में 15 टेस्ट में 51 विकेट है। बुमराह ने कपिल देव (43 विकेट) और मोहम्मद शमी (42 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है। इन गेंदबाजों के अलावा 40 से ज्यादा विकेट अन्य किसी भारतीय गेंदबाज ने अपने नाम नहीं किए हैं।
बराबरी
रूट ने की कुमार संगाकारा की बराबरी
रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज कुमार संगाकारा (38) की बराबरी कर ली है। वह अब विश्व के संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और पोंटिंग ने लगाए हुए हैं। बता दें कि तेंदुलकर सर्वाधिक 51 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, कैलिस ने 45 और पोंटिंग ने 41 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं।