अगली खबर
गूगल क्रोम यूजर्स अब 300 प्रतिशत तक जूम कर सकेंगे वेब पेज
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Feb 28, 2023
06:18 pm
क्या है खबर?
गूगल ने क्रोम ब्राउजर के लिए एक नया जूम फीचर पेश किया है।
नए फीचर की मदद से यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइस पर 300 प्रतिशत तक वेब पेज जूम कर सकेंगे।
फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है, जो एंड्रॉयड डिवाइस की छोटी स्क्रीन पर पढ़ाई करते हैं।
इस फीचर के साथ पेजों पर टेक्स्ट, तस्वीरों और वीडियो को भी 300 प्रतिशत तक जूम कर सकते हैं। पहले क्रोम यूजर्स केवल टेक्स्ट को 200 प्रतिशत तक जूम कर सकते थे।
उपयोग
कैसे करें फीचर का उपयोग?
गूगल क्रोम के नए जूम फीचर का उपयोग करने के लिए ब्राउजर के ऊपरी दाएं कोने में स्थित तीन डॉट आइकन पर टैप करें।
अब सेटिंग्स में जाएं और एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें। फिर अपने जरूरत के अनुसार जूम लेवल को चुनें।
नया जूम फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर आप अपने फोन या टैबलेट पर क्रोम बीटा डाउनलोड करते हैं तो आप इसे अभी एक्सेस कर सकते हैं।