LOADING...
जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 
जो रूट कमाल के फॉर्म में हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 

Jul 25, 2025
08:22 pm

क्या है खबर?

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड् अपने नाम किए। अब वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग को पीछे छोड़ा है। अब टेस्ट क्रिकेट में रूट से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है। रूट ने इसी पारी के दौरान राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ा था।

रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 120वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 287 पारियों में 51.85 की उम्दा औसत के साथ 13,378 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले थे। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। रूट के अब 13,378 से ज्यादा रन हैं।

शतक

कैलिस और द्रविड़ को भी छोड़ा पीछे 

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कैलिस (13,289) और द्रविड़ (13,288) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर थे। रूट ने पहले इन दोनों को पीछे छोड़ा। इसके बाद पोंटिग से आगे निकले। रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज कुमार संगाकारा (38) की बराबरी भी कर ली है। वह अब विश्व के संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (12) भी लगा चुके हैं।