LOADING...
मैनचेस्टर टेस्ट: जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े 
जो रूट ने इतिहास रच दिया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

मैनचेस्टर टेस्ट: जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े 

Jul 25, 2025
10:01 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (150) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 38वां और भारत के खिलाफ 12वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 178 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही वह अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही रूट की पारी 

इंग्लैंड ने जब 197 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 248 गेंदों का सामना किया और 150 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चौके निकले। उन्हें रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने ओली पोप के साथ 231 गेंदों में 144 रन की साझेदारी निभाई। बेन स्टोक्स (66) के साथ उन्होंने 219 गेंदों में 142 रन जोड़े। उन्होंने तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान पारी को शतक में तब्दील किया।

रिकॉर्ड

रूट ने तोड़ा स्मिथ का रिकॉर्ड 

स्मिथ ने भारत के खिलाफ 24 टेस्ट की 46 पारियों में 11 शतक लगाए हैं। उनके बल्ले से 58.90 की औसत 2,356 रन निकले हैं। रूट ने 34 टेस्ट की 62वीं पारी में 12वां शतक लगाया है। रूट को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 3,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स और रिकी पोंटिग ने भारत के खिलाफ 8-8 शतक लगाए हैं।

बराबरी 

रूट ने की कुमार संगाकारा की बराबरी 

रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज कुमार संगाकारा (38) की बराबरी कर ली है। वह अब विश्व के संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और पोंटिंग ने लगाए हुए हैं। बता दें कि तेंदुलकर सर्वाधिक 51 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, कैलिस ने 45 और पोंटिंग ने 41 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं।

तीसरे

टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में भारत के तेंदुलकर 15,921 रन के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग हैं, जिनके नाम 13,378 रन दर्ज हैं। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जैक्स कैलिस (13,289) औ राहुल द्रविड़ (13,288) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर थे। रूट ने अब इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का स्थान हासिल किया है।

करियर

रूट के टेस्ट करियर पर एक नजर 

रूट ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ नागपुर में खेला था। उन्होंने अब तक 157 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसकी 286 पारियों में 51.17 की उम्दा औसत के साथ 13,409 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 38 शतक के अलावा 67 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।