गूगल ब्राउजर पर बेहतर ग्राफिक देने के लिए रोल आउट कर रही वेब-GPU फीचर
टेक दिग्गज गूगल वेब ब्राउजर पर यूजर्स के गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए वेब-GPU तकनीक को रोल आउट कर रही है। वेब-GPU उन विंडोज कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा, जो डायरेक्ट3D 12, मैकOS और वल्कन को सपोर्ट करने वाले क्रोमOS डिवाइस को सपोर्ट करते हैं। गूगल का कहना है कि इस महीने की रिलीज भविष्य की अपडेट के लिए आधारशिला के रूप में कार्य करेगी और आने वाले समय में यूजर्स को इससे बेहतर ग्राफिक मिलेगा।
वेब-GPU क्या है?
वेब-GPU एक ऐसा एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) होता है, जो ऐप्स को यूजर के ग्राफिक्स कार्ड की क्षमताओं तक अधिक पहुंच प्रदान करता है। रिपोर्ट के अनुसार, वेब-GPU के जरिये बहुत कम कोड के साथ डेवलपर्स अच्छे ग्राफिक्स प्राप्त कर सकते हैं। यह डेवलपर्स को आपके ब्राउजर के लिए बेहतर दिखने वाले गेम लिखने की अनुमति भी दे सकता है। यदि आप गूगल क्रोम बीटा यूजर हैं तो बेबीलोन.js का एक बहुत प्रभावशाली डेमो है, जिसे आप चला सकते हैं।