गूगल के खिलाफ दंपति ने जीती कानूनी लड़ाई, कंपनी पर लगा 26,000 करोड़ रुपये का जुर्माना
क्या है खबर?
गूगल को यूनाइटेड किंगडम (UK) में एक दंपति के खिलाफ 15 साल की कानूनी लड़ाई में हार मिली है।
यूरोपीय अदालत ने इस मामले में गूगल को अपनी शॉपिंग तुलना सेवा बाजार में अनुचित प्रभुत्व के लिए 2.4 अरब पाउंड (लगभग 26,000 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरने का आदेश है।
गूगल ने 2017 में यूरोपीय आयोग द्वारा लगाए गए इस जुर्माने के खिलाफ यूरोप की शीर्ष अदालत में अपील की थी, लेकिन सितंबर में यह अपील खारिज कर दी गई।
नुकसान
दंपति के स्टार्टअप को हुआ नुकसान
गूगल ने इस फैसले पर निराशा जताई है।
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, दंपति शिवौन राफ और एडम ने बताया कि उनकी मूल्य तुलना वेबसाइट 'फाउंडम' को गूगल के स्पैम फिल्टर के चलते सर्च पेनल्टी का सामना करना पड़ा।
2006 में जब उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया, तो ग्राहकों से उत्पादों की कीमतों की तुलना करने का शुल्क लिया, लेकिन वेबसाइट के लॉन्च होते ही, इसे सर्च रैंकिंग में बहुत नीचे धकेल दिया गया।
प्रतिबंध
अनुरोध के बाद भी गूगल ने नहीं हटाया प्रतिबंध
एडम ने कहा कि जैसे ही उन्होंने अपनी वेबसाइट की रैंकिंग देखी, वह तुरंत गिर गई।
शिवौन ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह एक गलती थी। उन्होंने गूगल को अपने प्रतिबंध हटाने के लिए कई बार अनुरोध भी किए, लेकिन 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें कंपनी की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला।
उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बिना ट्रैफिक के व्यवसाय चलाना मुश्किल होता है।